Punjab Farmers Protest : प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद डल्लेवाल की सुरक्षा बढ़ाई

0
115
Punjab Farmers Protest : प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद डल्लेवाल की सुरक्षा बढ़ाई
Punjab Farmers Protest : प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद डल्लेवाल की सुरक्षा बढ़ाई

किसानों ने मजबूत किया डल्लेवाल का सुरक्षा घेरा, कहा यदि पुलिस ने जबरन उठाने की कोशिश की तो लाशों से गुजरना होगा

Punjab Farmers Protest (आज समाज), नई दिल्ली/चंडीगढ़ : पटना पुलिस ने दो जनवरी को आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को सोमवार सुबह करीब चार बजे उस समय उठा लिया जब सभी गहरी नींद में सोए हुए थे। हालांकि प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के दौरान उनके साथ सो रहे लोग जाग गए और कार्यकर्ताओं व पुलिस में झड़प भी हुई लेकिन पुलिस प्रशांत किशोर को जबरन अपने साथ ले जाने में सफल रही।

इसके बाद उन्हें पटना एम्स में दाखिल करवाया गया। प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी की खबर जब खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को लगी तो वे तुरंत चौकस हो गए। उन्होंने डल्लेवाल का सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया और चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने उनके नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ इस तरह की जबरदस्ती करने की कोशिश की तो लाशों के ढेर से गुजरना होगा।

42वें दिन में प्रवेश किया डल्लेवाल का अनशन

ज्ञात रहे कि किसानों को उनके हक दिलाने के लिए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। आज उनका आमरण अनशन 42वें दिन में प्रवेश कर गया है। इन 42 दिन में इस किसान नेता का स्वास्थ्य बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। उनकी जांच कर रहे चिकित्सक भी उनकी रिपोर्ट देखकर परेशान हैं। उनका कहना है कि इस किसान नेता के मुख्य अंग किसी भी समय फेल हो सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह केवल डल्लेवाल की इच्छा शक्ति ही है जो इस किसान नेता को जिंदा रख रही है।

पीएम को लिख चुके पत्र

किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन के दौरान दो बार पीएम को पत्र लिख चुके हैं। जिसमें केंद्र सरकार से किसानों की मांगों को पूरा करने की अपील की गई है। लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को अभी भी इस विषय में किसी तरह का आश्वासन व वार्ता का न्योता नहीं दिया गया है।

ये भी पढ़ें : PM Modi आज जम्मू और तेलंगाना को देंगे रेल परियोजनाओं की सौगात

ये भी पढ़ें : Pakistan News : पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला