किसान नेता का शरीर हुआ कमजोर पर हौसला अभी भी बुलंद
कहा, जब तक मांगे पूरी नहीं होती नहीं तोड़ेंगे अनशन
Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़। किसानों की मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत सिं डल्लेवाल का अनशन जारी है। आज रविवार को उनका अनशन 34वें दिन में प्रवेश कर गया है। इन 34 दिन के दौरान इस किसान नेता का शरीर बेहद कमजोर हो चुका है। यहां तक की वह बात करने में भी असमर्थ दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ उनके हौसले अभी भी बुलंद हैं। उनका कहना है कि जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती उनका अनशन जारी रहेगा। वहीं एक माह का समय बीत जाने और दो बार डल्लेवाल द्वारा पीएम को पत्र लिखे जाने के बाद भी केंद्र सरकार का किसानों के प्रति कोई बहुत अच्छा रवैया दिखाई नहीं दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार
जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन को लेकर एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है। पंजाब सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि डल्लेवाल को अस्पताल में इलाज के लिए शिफ्ट करने की उनसे अपील की गई थी, लेकिन किसान उन्हें धरना स्थल से दूसरी जगह शिफ्ट करने का विरोध कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि पंजाब सरकार डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता प्रदान करने और उन्हें अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए मनाने के दिए गए 20 दिसंबर के आदेशों के अनुपालन करने में नाकाम रही है। सुप्रीम कोर्ट पंजाब सरकार के प्रयासों से संतुष्ट नहीं है। पंजाब के महाधिवक्ता, मुख्य सचिव और डीजीपी के आश्वासन पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने निदेर्शों का पालन करने और उचित कदम उठाने के लिए अतिरिक्त समय भी दिया है।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : विदेश बैठे आंतकी करवा रहे पुलिस पर हमले : डीजीपी
31 दिसंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर पंजाब सरकार को किसी सहायता की जरूरत है तो केंद्र सरकार सभी आवश्यक सहायता मुहैया करवाएगी। अब इस मामले में अगली सुनवाई 31 दिसंबर को होगी। इससे पहले खनौरी बॉर्डर पर पंजाब सरकार की उच्च स्तरीय टीम और चिकित्सा विशेषज्ञों ने पहुंच कर अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल में दाखिल होकर उचित इलाज कराने की अपील की थी। लेकिन डल्लेवाल ने सरकार की इस आॅफर को ठुकराते साफ कर दिया कि वह बड़े किसान नेता बनने के लिए यह लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab News : 12,809 एकड़ पंचायत भूमि कब्जा मुक्त की : सौंद
ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में मिल रहा सबसे ज्यादा गन्ने का भाव : कृषि मंत्री