किसान नेता की हालत हुई नाजुक, खड़े होने में असमर्थ
केंद्र सरकार नहीं दे रही सकारात्मक जवाब, कहीं अपने किसान नेता को न खो दें देश के किसान
Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ : किसानों के हक की लड़ाई लड़ते हुए आमरण अनशन पर बैठे वृद्ध किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। आपको बता दें कि आज सोमवार को डल्लेवाल का अनशन 28वें दिन में प्रवेश कर जाएगा। इस दौरान यह किसान नेता चलने-फिरने में भी लाचार हो गया है। उनसे खड़ा तक नहीं हो पाया जा रहा। वहीं उनके शरीर के अहम अंग काम करना कम कर गए हैं। इसी के चलते उनकी सेहत में लगातार गिरावट आती जा रही है। उनकी देखभाल के लिए किसान मोर्चा की ओर से तैनात डॉ. स्वयमान की टीम के डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल की सेहत में लगातार गिरावट आ रही है।
बीपी और हृदय की धड़कन असमान्य
डॉ. स्वयमान ने कहा कि डल्लेवाल की हालत इतनी नाजुक है कि वह खड़े भी नहीं हो पा रहे। उन्हें यूरिन भी बेड पर कराया जा रहा है। लगातार भूखे रहने से उनका ब्लड प्रेशर व हार्ट बीट लगातार ऊपर-नीचे हो रही है। अनशन का बुरा असर डल्लेवाल की किडनियों व लिवर पर भी पड़ा है। डॉ. स्वयमान ने कहा कि सियासत अपनी जगह ठीक है, लेकिन इसकी वजह से किसी की जान के साथ खेलना नहीं चाहिए। यह गलती ठीक की जानी चाहिए, वरना पंजाब अपने एक बड़े किसान नेता को गंवा देगा। क्योंकि डल्लेवाल पहले से ही कैंसर से पीड़ित हैं और अनशन की वजह से उनका वजन बहुत घट गया है।
किसानों ने केंद्र से की मांगें पूरी करने की अपील
मोर्चा ने किसानों व मजदूरों को एक मंच पर इकट्ठे होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसानी मसलों के हल के लिए एकजुट होना जरूरी है। खनौरी बॉर्डर पर रविवार को फिर से किसानों ने मंच से केंद्र सरकार से उनकी मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की है। दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हालांकि प्रशासन ने खनौरी बॉर्डर के मंच से करीबन 500 मीटर दूर एक रेस्तरां के एक चौथाई हिस्से में इमरजेंसी अस्पताल तैयार किया है। इसमें इंटेसिव केयर यूनिट की तरह सभी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। अस्पताल के बाहर एडवांस्ड लाइफ स्पोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस भी खड़ी कर दी हैं।
ये भी पढ़ें : Allu Arjun Controversy : नहीं थम रहा अल्लू अर्जुन का विवाद
ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : आय नहीं किसान का कर्ज दोगुना हो गया : राकेश टिकैत