Punjab Farmers Protest : डल्लेवाल का अनशन 38वें दिन भी जारी

0
137
Punjab Farmers Protest : डल्लेवाल का अनशन 38वें दिन भी जारी
Punjab Farmers Protest : डल्लेवाल का अनशन 38वें दिन भी जारी

किसान नेता की स्थिति गंभीर, केंद्र के रवैये से किसानों में रोष

Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन गुरुवार को 38वें दिन में दाखिल हो गया है। इस अवधि के दौरान अन्न ग्रहण न करने से इस वृद्ध किसान नेता का शरीर लगभग निडाल हो गया है। अब उन्हें करवट बदलने के लिए भी सहायता लेनी पड़ रही है। चिकित्सक उनकी इस स्थिति पर पहले ही चिंता जता चुके हैं। ज्ञात रहे कि डल्लेवाल की आयु लगभग 70 वर्ष के करीब है और वे कैंसर और शूगर से भी पीड़ित हैं। इसके चलते उनके शरीर के अंदरूनी हिस्से बहुत कम काम कर रहे हैं। बीते दिन भी उनकी नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कर रहे चिकित्सक ने कहा था कि केवल इच्छा शक्ति के चलते ही डल्लेवाल जीवित हैं।

4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत

गिरते स्वास्थ्य के चलते डल्लेवाल अब अपने सहयोगी किसान संगठनों को जरूरी दिशा-निर्देश व संदेश देना चाहते हैं। इसी के चलते उन्होंने 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत बुलाने को कहा है। जिसमें पंजाब, हरियाणा के अलावा देश के अन्य राज्यों से भी किसानों के पहुंचने की बात ही जा रही है।

फिलहाल आंदोलन चलता रहेगा

किसान नेताओं ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं की ओर से केंद्र को जरूरी दिशा-निर्देश जारी करके किसानों की मांगों को पूरा कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन के दौरे के वक्त कहा था कि बड़ी-बड़ी जंगों का हल बातचीत से हो सकता है, तो फिर किसान इस देश का हिस्सा हैं। उनकी मांगों को बातचीत के जरिये हल क्यों नहीं किया जा रहा है। किसान नेताओं ने साफ किया कि फिलहाल आंदोलन जारी रहेगा। किसी भी हालत में पंजाब सरकार की शह पर पुलिस प्रशासन को इसमें खलल डालने नहीं दिया जाएगा। नौजवान व किसान 24 घंटे खनौरी बॉर्डर पर पहरेदारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : केवल इच्छा शक्ति से जिंदा हैं डल्लेवाल : चिकित्सक

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर में विदेशी युवाओं से ठगी, दो ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार