किसान नेता की सेहत और शंभू बॉर्डर खोलने पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
Punjab Farmer Protest (आज समाज), चंडीगढ़ : किसानों की मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 23वें दिन में प्रवेश कर गया है। इतने दिनों से आमरण अनशन पर बैठे वृद्ध किसान की हालत नाजुक बनी हुई है। लेकिन अभी तक उनके अनशन को लेकर केंद्र की तरफ से किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
दूसरी तरफ आज सुप्रीम कोर्ट में डल्लेवाल की सेहत और शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर सुनवाई होगी। जिसमें केंद्र और पंजाब सरकार बताएगी कि उन्हें डॉक्टरी मदद देने के लिए क्या किया गया। ज्ञात रहे कि पिछली सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के साथ केंद्रीय गृह निदेशक मयंक मिश्रा ने खनौरी बॉर्डर जाकर डल्लेवाल से मुलाकात की थी।
आपसे बैठक करने में असमर्थ, केंद्र से बात करेंगे
इस सुनवाई से पहले किसान नेता डल्लेवाल ने सुप्रीम कोर्ट की बनाई मध्यस्थता कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस नवाब सिंह को 2 पेज की चिट्ठी लिखी। इसमें डल्लेवाल ने कहा कि हम सिर्फ केंद्र सरकार से बात करेंगे। कमेटी से मुलाकात के बावजूद वे शंभू या खनौरी बॉर्डर पर नहीं आईं। इतनी देरी से सक्रियता दिखा रही है। क्या यह कमेटी मेरी मौत का इंतजार कर रही है? हमें कमेटी से ऐसी असंवेदनशीलता की उम्मीद नहीं थी। मेरी मेडिकल स्थिति और शंभू बॉर्डर पर घायल किसानों की स्थिति को देखते हुए हमारे दोनों मोर्चों ने फैसला किया है कि हम आपसे बैठक करने में असमर्थ हैं। अब हमारी मांगों पर जो भी बातचीत होगी, वह केंद्र सरकार से ही होगी।
किसान आज रोकेंगे रेल यातायात
दूसरी तरफ पंजाब के किसान संगठन आज प्रदेश में तीन घंटे तक दर्जनों जगह रेल यातायात को बाधित करेंगे। किसान संगठनों ने आज के प्रदर्शन का अल्टीमेटम पहले ही दे दिया था। आज के प्रदर्शन के चलते दर्जनों ट्रेनों के प्रभावित होने की आशंका है। ज्ञात रहे कि 16 दिसंबर को किसानों ने प्रदेश में ट्रैक्टर मार्च निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : डल्लेवाल की भूख हड़ताल 22वें दिन में प्रवेश
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : आज पटरी पर ट्रेन की जगह उतरेंगे किसान