शरीर का मांस रहा सिकुड़, बोलने में भी हो रही दिक्कत
(आज समाज) पटियाला: मांगों को लेकर खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ती जा रही है। आज उनका आमरण अनशन 50वें दिन में प्रवेश कर गया है। डल्लेवाल के शरीर का मांस सिकुड़ लगा। उन्हें बोलने में भी काफी दिक्कत हो रही है। डल्लेवाल फसलों की एमएसपी समेत 13 मांगों को लेकर अनशन कर रहे है। वहीं इन्हीं मांगों को लेकर पंजाब के किसान पिछले 11 महीने से खनौरी व शंभू बार्डर पर धरना दे रहे है।
वहीं डल्लेवाल की हालत को देखते हुए पंजाब सरकार की तरफ से मोर्चे के 500 मीटर की दूरी पर एक अस्थाई अस्पताल बनाया गया है। डॉक्टरों की टीम वहां पर तैनात की गई है। हालांकि डल्लेवाल ने साफ कर दिया है कि जब तक केंद्र सरकार उनसे बातचीत नहीं करती है। तब तक वह मेडिकल सुविधा नहीं लेंगे।
18 को ट्रैक्टर मार्च को लेकर स्ट्रेटजी बनाएंगे किसान
शंभू और खनौरी मोर्चे पर चल रहे संघर्ष के साथ आने वाले दिनों में संयुक्त किसान मोर्चा भी नजर आएगा। एकता को लेकर दोनों दलों की मीटिंगों का दौर जारी है। सोमवार को पटियाला के पातड़ां में तीन मोर्चे के नेताओं की मीटिंग हुई। मीटिंग के बाद सभी पक्षों के नेताओं ने कहा कि मीटिंग काफी पॉजिटिव माहौल में हुई है। 18 जनवरी को एक और मीटिंग फिर पातड़ां में होगी। इसमें 26 जनवरी को होनी वाली ट्रैक्टर मार्च को लेकर स्ट्रेटजी बनाई जाएगी।
ये भी पढ़ें : 7 फरवरी को हरियाणा के सीएम नायब सैनी पूरी कैबिनेट के साथ जाएंगे महाकुंभ