डल्लेवाल के अनशन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी
Kisan Andolan (आज समाज) पटियाला: पिछले 24 दिन से मांगों को लेकर खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत ज्यादा खराब होती जा रही है। आज सुबह व बहोश होकर जमीन पर गिर गए। डल्लेवाल को उल्टियों की भी शिकायत है। वह नहा कर बाहर निकले थे। जैसे ही डल्लेवाल के गिरने वा उल्टियां करने की सूचना पुलिस तक पहुंची तो पुलिस के सीनियर अधिकारी खनौरी बॉर्डर पहुंच गए हैं। डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया है।
हालांकि, अब वह स्टेबल है। वहीं सुप्रीम कोर्ट में भी डल्लेवाल के अनशन पर सुनवाई शुरू हो गई है। शुरूआत में पंजाब सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि धरना स्थल के पास एक मेक शिफ्ट हॉस्पिटल बनाया गया है और वहां एक्सपर्ट डॉक्टर्स को रखा गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से पूछा- आप कैसे कह सकते है कि डल्लेवाल ठीक है
पंजाब सरकार ने कोर्ट को बताया कि अभी उनकी सेहत ठीक है। इस पर कोर्ट ने पूछा कि आप कैसे कह सकते हैं। जब उनकी कोई जांच नहीं हुई, ब्लड टेस्ट नहीं हुआ, ईसीजी नहीं हुई, तो कैसे कह सकते हैं कि वह ठीक हैं। इस पर पंजाब के एडवोकेट जनरल ने कोर्ट को बताया कि डल्लेवाल अपनी बात सुप्रीम कोर्ट से कहना चाहते हैं। कोर्ट ने कहा कि हमें उनको सुनने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन हमारी पहली प्राथमिकता उनकी सेहत है।
ये भी पढ़ें : Chaos Outside Parliament: संसद के बाहर अफरातफरी में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी घायल