Punjab Farmers Protest : 54वें दिन में पहुंचा डल्लेवाल का आमरण अनशन

0
77
Punjab Farmers Protest : 54वें दिन में पहुंचा डल्लेवाल का आमरण अनशन
Punjab Farmers Protest : 54वें दिन में पहुंचा डल्लेवाल का आमरण अनशन

आज 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने की रणनीति बनाएंगे किसान
Punjab Farmers Protest (आज समाज) पटियाला: फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी सहित 12 मांगों को लेकर खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन का आज 54वां दिन है। डल्लेवाल की तबीयत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। गुरुवार रात 12.25 बजे डल्लेवाल को 3-4 बार उल्टियां आर्इं। तब से उन्होंने 150-200 मिलीलीटर पानी पिया है। इसके बाद खनौरी बॉर्डर पर 111 किसानों के साथ शुक्रवार को हरियाणा के 10 किसान भी अनशन पर बैठ गए।

आज खनौरी और शंभू मोर्चे के नेताओं और संयुक्त किसान मोर्चो के नेताओं की पटियाला के पातड़ा में मीटिंग होगी। मीटिंग में 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर स्ट्रेटजी बनाई जाएगी। संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने किसान नेता डल्लेवाल की सेहत पर चिंता व्यक्त करते हुए किसानों की मांगों को मानने का अनुरोध किया है।

शंभू बार्डर से 21 को दिल्ली कूच करेंगे किसान

गुरुवार को किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शंभू बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 21 जनवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया था। पंधेर ने कहा था कि जत्थे में 101 किसान शामिल होंगे। केंद्र सरकार अभी तक वार्ता का मन नहीं बना रही है, इसलिए आंदोलन को और तेज करेंगे। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को चेतावनी भी दी कि उनके प्रधानमंत्री रहते ही देश में एमएसपी पर फसल खरीद की गारंटी का कानून आएगा। किसानों की सभी मांगें देश हित में हैं और उन्हें लागू कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025: संगम में अब तक 7 करोड़ भक्तों ने लगाई डुबकी, राज्य के अन्य धार्मिक स्थलों में बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या