केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय सहायता के लिए माने थे डल्लेवाल

Punjab Farmer Protest Update (आज समाज), चंडीगढ़। किसानों की मांगों को लेकर पंजाब के बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जहां 12वें महीने में प्रवेश कर चुका है वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन भी करीब दो माह पूरे करने को है। इसके साथ ही किसान नेता डल्लेवाल अब चिकित्सीय सहायता ले रहे हैं। जिससे उनका स्वास्थ्य पहले से अब बेहतर है। किसान नेता अब आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तय करने में जुट गए हैं। इसी बीच गत दिवस किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा था कि किसानों ने 21 जनवरी को प्रस्तावित दिल्ली कूच टाल दिया है।

14 फरवरी को किसानों से बैठक करेंगे केंद्र प्रतिनिधि

केंद्र ने किसानों की मांगों पर विचार करने के लिए 14 फरवरी को बैठक रखी है। किसानों ने पहले ऐलान किया था कि 101 किसानों का जत्था 21 जनवरी को पैदल दिल्ली कूच करेगा। वहीं केंद्र की तरफ से एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों पर बातचीत का न्यौता मिलने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अनशन के 55वें दिन डाक्टरी सहायता ली थी। हालांकि उन्होंने अनशन खत्म करने से इनकार कर दिया है। कहा है कि जब तक एमएसपी का गारंटी कानून नहीं बनेगा, तब तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे।

122 किसानों का अनशन तुड़वाया

वहीं उनके समर्थन में अनशन पर बैठे 122 किसानों को रविवार को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया गया। किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने बताया कि उन्होंने डल्लेवाल को मेडिकल सहायता लेने के लिए काफी मनाया। उन्हें कहा कि 14 फरवरी की बैठक में किसानों का पक्ष मजबूती से रखने के लिए उनका ठीक होना जरूरी है। तब जाकर वे मेडिकल सहायता लेने के लिए राजी हुए।

इसके बाद देर रात करीब एक बजे आठ विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ डाक्टरों का पैनल मोर्चे पर पहुंचा और डल्लेवाल को मेडिकल सहायता देना शुरू किया। पटियाला रेंज के डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू व एसएसपी डा. नानक सिंह किसान नेता डल्लेवाल से मुलाकात करने बार्डर पर पहुंचे। डल्लेवाल का हालचाल जानने के बाद अधिकारियों ने किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडा समेत 122 किसानों को जूस पिलाकर उनका आमरण अनशन समाप्त कराया।

ये भी पढ़ें : Punjab News : पीएसपीसीएल ने नया रिकॉर्ड स्थापित किया