किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत गंभीर, चिकित्सकों ने दी भूख हड़ताल खत्म करने की सलाह
Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ : किसानों की लंबित मांगो को लेकर पंजाब के किसान संगठनों का आंदोलन जगजीत सिंह डल्लेवाल और सवरण सिंह पंधेर की अध्यक्षता में जारी है। एक तरफ जहां सवरण सिंह पंधेर शंभू बॉर्डर पर किसानों के साथ डटे हुए हैं और लगातार दिल्ली कूच का प्रयास कर रहे हैं वहीं खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन करके किसानों की आवाज बुलंद कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ से केंद्र सरकार ने इसपर कोई बड़ा बयान जारी नहीं किया है। इसी के चलते गुरुवार को किसान नेता डल्लेवाल ने पीएम के नाम सीधा खत लिखा। इस खत के अंत में किसान नेता ने अपने खून से हस्ताक्षर किए हैं। डल्लेवाल ने पीएम को लिखे पत्र में लिखा कि या तो 2011 में किया वादा पूरा करें या फिर मेरी कुर्बानी लेने के लिए तैयार रहें। अगर मेरी मौत हुई तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन वीरवार को 17वें दिन भी जारी रहा।
लगातार बिगड़ रही सेहत
अनशन की वजह से उनकी सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। उनकी स्वास्थ्य की जांच कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि अब डल्लेवाल का शरीर ही उनके शरीर को खाने लगा है। किडनी, लिवर बहुत कमजोर हो चुके हैं। किसी भी समय किडनी और लिवर फेल हो सकता है। वहीं हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता जा रहा है। डल्लेवाल कैंसर के मरीज भी हैं और उन्होंने भोजन के अलावा दवाएं भी खाना बंद कर दी है।
डल्लेवाल का 12 किलो वजन हुआ कम
डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें इलाज की सख्त जरूरत है। नहीं तो स्थिति बिगड़ सकती है। उनका वजन 12 किलो कम हो गया है। ऐसे में डॉक्टर्स 24 घंटे उनकी स्वास्थ्य जांच के लिए मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डल्लेवाल की सेहत पर पल-पल की नजर बनाए हुए हैं।
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश
ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : किसानों का आरोप, सरकार ने बंद किया सोशल अकाउंट