Farmer Protest Update : सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेंगे डल्लेवाल

0
191
Farmer Protest Update : सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेंगे डल्लेवाल
Farmer Protest Update : सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेंगे डल्लेवाल

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की हालत गंभीर, चिकित्सकों ने जताई अंदरूनी अंग फेल होने की आशंका

Farmer Protest Update (आज समाज), चंडीगढ़। अपनी मांगों के समर्थन में पंजाब हरियाणा की सीमा पर खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत गंभीर बनी हुई है। गुरुवार को डल्लेवाल के अनशन के 24 दिन पूरे हो गए। इस दौरान कैंसर और शूगर से जूझ रहे इस किसान नेता के अंदरूनी अंग फेल होने की चिकित्सकों ने आंशका जताई है। वहीं गुरुवार को उनकी सेहत ज्यादा बिगड़ गई है। डल्लेवाल दोपहर में बेहोश होकर गिर पड़े। वह बाथरूम गए थे लौटते समय उन्हें चक्कर आ गया और बेहोश होकर गिर गए। उन्हें करीब 10 मिनट बाद होश आया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होंगे पेश

होश में आने के बाद डल्लेवाल ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये डल्लेवाल सर्वोच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखने की बात कही है। सुप्रीम कोर्ट ने एक दिन पहले कहा था कि किसानों के लिए उसके दरवाजे हमेशा खुले हैं। वह खुद सीधे या अपने अधिकृत प्रतिनिधियों के माध्यम से कोई भी सुझाव या मांग कोर्ट के समक्ष रख सकते हैं। सभी हितधारकों के साथ चर्चा कर उचित विचार किया जाएगा। शीर्ष कोर्ट ने यह बात बुधवार को एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कही थी।

सैकड़ों किसान कर रहे आंदोलन

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर शंभू व खनौरी बार्डर पर सैकड़ों किसान आंदोलनरत हैं। यह किसान गत 13 फरवरी से पंजाब के बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। ये सभी दिल्ली जाना चाहते थे जबकि हरियाणा सरकार ने इन्हें अपनी सीमा में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी इसके बाद ये सभी पंजाब की सीमा में ही बैठ गए और आंदोलन करने लगे।

ये भी पढ़ें : Chandigarh Crime News : चंडीगढ़ में व्यक्ति ने अपनी महिला मित्र को चाकू से गोदा