Punjab Farmers Protest : केवल इच्छा शक्ति से जिंदा हैं डल्लेवाल : चिकित्सक

0
156
Punjab Farmers Protest : केवल इच्छा शक्ति से जिंदा हैं डल्लेवाल : चिकित्सक
Punjab Farmers Protest : केवल इच्छा शक्ति से जिंदा हैं डल्लेवाल : चिकित्सक

किसान नेता की ताजा टेस्ट रिपोर्ट ने बढ़ाई किसानों की चिंता

बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका लीवर व किडनी का इंफेक्शन

Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ : आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन आज 37वें दिन में प्रवेश कर चुका है। अनशन पर इतने लंबे समय तक रहने से इस वृद्ध किसान नेता का स्वास्थ्य बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। एक तरफ जहां उनके शरीर का भार तेजी से कम हुआ है। वहीं उनके स्वास्थ्य की ताजा रिपोर्ट ने सभी किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

दरअसल उनकी जांच कर रहे डॉ. स्वयंमान सिंह ने एक वीडियो जारी करते बताया कि डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है। वह इस समय केवल अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर जी रहे हैं। डल्लेवाल शरीर में प्रोटीन कम हो गया है। गुर्दे की कार्यप्रणाली को मापने वाला जीएफआर टेस्ट के अलावा लीवर व किडनी फंक्शन टेस्ट भी खराब आए हैं।

4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत

गिरते स्वास्थ्य के चलते डल्लेवाल अब अपने सहयोगी किसान संगठनों को जरूरी दिशा-निर्देश व संदेश देना चाहते हैं। इसी के चलते उन्होंने 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत बुलाने को कहा है। जिसमें पंजाब, हरियाणा के अलावा देश के अन्य राज्यों से भी किसानों के पहुंचने की बात ही जा रही है।

फिलहाल आंदोलन चलता रहेगा

किसान नेताओं ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं की ओर से केंद्र को जरूरी दिशा-निर्देश जारी करके किसानों की मांगों को पूरा कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन के दौरे के वक्त कहा था कि बड़ी-बड़ी जंगों का हल बातचीत से हो सकता है, तो फिर किसान इस देश का हिस्सा हैं। उनकी मांगों को बातचीत के जरिये हल क्यों नहीं किया जा रहा है। किसान नेताओं ने साफ किया कि फिलहाल आंदोलन जारी रहेगा। किसी भी हालत में पंजाब सरकार की शह पर पुलिस प्रशासन को इसमें खलल डालने नहीं दिया जाएगा। नौजवान व किसान 24 घंटे खनौरी बॉर्डर पर पहरेदारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में अब छाएगा कोहरा, बढ़ेगी ठंड