Punjab News Update : लुधियाना डीएमसी अस्पताल में डल्लेवाल, किसी को मिलने की नहीं इजाजत

0
127
Punjab News Update : लुधियाना डीएमसी अस्पताल में डल्लेवाल, किसी को मिलने की नहीं इजाजत
Punjab News Update : लुधियाना डीएमसी अस्पताल में डल्लेवाल, किसी को मिलने की नहीं इजाजत

पुलिस ने किसान नेताओं को मिलने से रोका तो अस्पताल में हंगामा

Punjab News Update (आज समाज), लुधियाना : किसानों की मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर किसान नेताओं की भूख हड़ताल व प्रदर्शन जारी है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद खनौरी बॉर्डर पर जहां किसानों में तनाव बरकरार है वहीं शंभू बॉर्डर पर भी किसानों की संख्या अब बढ़ने लगी है। डल्लेवाल को पुलिस के पहरे में लुधियाना डीएमसी अस्पताल में रखा गया है।

बताया जा रहा है कि किसान नेता की सेहत सही है लेकिन उनका शूगर लेवल कम हो गया है। पुलिस किसी को भी डल्लेवाल से मिलने की इजाजत नहीं दे रही। जिसके चलते किसानों में रोष है। इसी दौरान किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने पहुंचे किसानों ने लुधियाना डीएमसी में हंगामा कर दिया। पुलिस उन्हें डल्लेवाल से मिलने से रोक रही थी। इससे किसान भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : सीवरेज लाइन डालते समय दो की मौत

ये भी पढ़ें : Punjab News : अकाली व कांग्रेस सरकार की नीतियों का खामियाजा भुगत रही जनता : भुल्लर

पुलिस ने किसान नेताओं को हिरासत में लिया

इसके बाद माहौल को शांत करने के लिए पुलिस ने 2 नेताओं को हिरासत में ले लिया है। उन्हें अपने साथ थाने ले गई है। वहीं, कई किसान डीएमसी में ही डटे हुए हैं। वे किसान नेता डल्लेवाल से मिलने की जिद पर अड़े हुए हैं। पुलिस की कार्रवाई से गुस्साए किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि खन्नौरी बॉर्डर को पहुंचने वाले सभी रास्तों को ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लगाकर ब्लॉक कर दिया जाएगा। दिन-रात पहरे दिए जाएंगे।

यह किसानी आंदोलन 2.0 की दूसरी पारी है, जिसे पूरी तरह से सफल बनाने के लिए जान तक लगा दी जाएगी। अभी किसानों के प्रबंध पूरे नहीं थे इसलिए डल्लेवाल को उठाकर ले गए। अब ऐसा नहीं होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र की तरफ से मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने साफ कर दिया है कि इस मामले में उनका हाथ नहीं है। अब पंजाब के सीएम भगवंत मान अपना पक्ष साफ करें।

सुखजीत सिंह हरदोझंडा आमरण अनशन पर बैठे

मंगलवार को आमरण अनशन की शुरुआत जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा की जानी थी। लेकिन उनको हिरासत में ले लिए जाने के बाद किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडा आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष खनौरी बॉर्डर पर पहुंच गए और सरकार के खिलाफ मार्च भी निकाला। किसान संगठनों ने केंद्र सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है यदि मांगे नहीं मानी जाती तो वे आंदोलन को तेज करेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि अगर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो किसान छह दिसंबर को जत्थों के रूप में शंभू बॉर्डर के लिए कूच करेंगे।

ये भी पढ़ें : Jalandhar Crime News : पुलिस ने लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे किए गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : Moga Crime News : नशा छुड़ाओ केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत