Daljit Kaur: टीवी एक्ट्रेस ने पति निखिल पटेल के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर

0
152
Daljit Kaur टीवी एक्ट्रेस ने पति निखिल पटेल के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर
Daljit Kaur : टीवी एक्ट्रेस ने पति निखिल पटेल के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर

Actress Daljeet Kaur And Nikhil Patel Relationship, (आज समाज), मुंबई: टेलीविजन अभिनेत्री दलजीत कौर ने हाल ही में अलग हुए अपने पति निखिल पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर उनके ऊपर क्रुएलिटी और क्रिमिनल ब्रीच आफ ट्रस्टा का आरोप लगाया है। अपनी इंस्टा स्टोरी पर मुंबई पुलिस की होर्डिंग वाली एक तस्वीर शेयर करते हुए दलजीत ने लिखा है कि निखिल दुनिया में कहीं पर भी होगा, पुलिस उन्हें नहीं छोड़ेगी और मुझे न्याय मिलेगा। इसके अलावा दलजीत कौर ने अपने काम के लिए भी एक मैसेज दिया है।

अपने काम के लिए भी दिया एक मैसेज

दलजीत कौर ने अपने काम के लिए भी एक मैसेज दिया है। अपनी पहली इंस्टा स्टोरी में उन्होंने लिखा, दुनिया में कहीं भी रहो…मैं जानती हूं मुझे न्याय मिलेगा। टीवी अभिनेत्री ने मुंबई पुलिस और अग्रीपाड़ा पुलिस को भी टैग किया है। इसके बाद उन्होंने अपनी एक ग्लैमरस फोटो शेयर की, जिसके बैकग्राउंड में एक गाना चल रहा है। उन्होंने इसमें अपनी इमेल आईडी लिखी है और जो भी उनके साथ काम करने का इच्छुक है, उसे डायरेक्ट मैसेज करने को कहा है। दलजीत कौर ने लिखा, हां, मैं हूं, कोई जानकारी चाहिए, तो इस कॉन्टैक्ट पर संपर्क करें।

2 अगस्त को मुंबई में शिकायत दर्ज करवाई

बता दें कि दलजीत कौर ने इसी सप्ताह 2 अगस्त को मुंबई के अग्रीपाड़ा थाने में निखिल पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने भारतीय न्याय संहिता की धारा 85 औप 316 (2) के तहत क्रुएलिटी और क्रिमिनल ब्रीच आॅफ ट्रस्ट का आरोप लगाया है।

जून में दलजीत ने केन्या में दायर की याचिका

इस साल जून में दलजीत कौर ने केन्या की नैरोबी सिटी कोर्ट में निखिल के खिलाफ याचिका दायर की थी। इस याचिका में सुनवाई के दौरान दलजीत को केन्या से उन्हें और उनके बेटे को बेदखल करने से रोकने के लिए एक स्टे आॅर्डर मिला है। इससे पहले, निखिल ने उन पर हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए उन्हें एक कानूनी नोटिस भेजा था। निखिल ने इसमें आरोप लगाया था कि दलजीत ने सोशल मीडिया पर निखिल पर जो एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का आरोप लगाया है, वो गलत है।