Daljeet Kaur Spotted at Airport

आज समाज डिजिटल, मुंबई
दलजीत कौर एक भारतीय टेलीविज़न एक्ट्रेस हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2004 में जीटीवी चैनल के शो मंशा से की थी। जिसके बाद वह कई टेलीविज़न सीरियल्स जैसे “काला टीका”, “गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा”, “इस प्यार को क्या नाम दूं”, “स्वरागिनी”, और “क़यामत की रात” में काम कर चुकी हैं. दलजीत एक डांस रियलिटी शो “नच बलिये 4” में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आई थी।


दलजीत कौर का जन्म 15 नवम्बर 1982 को लुधियाना में हुआ था, वह एक पंजाबी सिख फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता आर्मी में कर्नल थे जो अब रिटायर्ड हो चुके हैं। उनके पिता के अलावा उनकी दो बड़ी बहनें भी सैन्य अधिकारी हैं।


एक सीरियल कुलवधू की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात शालीन भनोट से हुई, जिसके बाद वह एक दूसरे को डेट करने लगे। इस कपल ने 9 दिसंबर 2009 में निजी समारोह में शादी कर ली। इस कपल का एक बीटा भी हैं जिसका नाम शारव हैं. वर्ष 2015 में इस कपल के बीच तलाक हो गया। दलजीत कौर को हाल ही में एयरपोर्ट पर किया गया। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो

 

Read Also : Nora Fatehi Spotted At Airport

Connect With Us : Twitter Facebook