Dalit Woman’s Complaint दलित महिला की शिकायत पर यदुवंशी स्कूल के चेयरमैन पर केस

0
943
Dalit Woman's Complaint

Dalit Woman’s Complaint

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

पुलिस ने मोजा मित्रपुरा निवासी एक दलित महिला की शिकायत पर यदुवंशी स्कूल के चेयरमैन राव बहादूर सिंह, स्कूल ट्रांसपोर्ट इंचार्ज, नारनौल थाना सदर एसएचओं धर्मवीर सहित तीन-चार अन्य के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

नारनौल की रहने वाली है शिकायतकर्ता महिला

पुलिस से बताया कि लगभग 28 वर्षीय विधवा महिला पिंकी देवी ने दी शिकायत में बताया कि वह नारनौल के गांव मोजा मित्रपुरा की रहने वाली है। (Dalit Woman’s Complaint) उसके पति कैलाश चंद को बीती 15 सितम्बर की देर शाम समय करीब छह बजे गांव अकबरपुर रामू निवासी अशोक कुमार ने यदुवंशी स्कूल पटीकारा की बस को चलाकर गफलत, लापरवाही से उसके पति की बाइक को टक्कर मारकर मार दिया। इस बारे में बीती 16 सितम्बर को फैजाबाद चौकी में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करवाया गया था।

बस यदुवंशी स्कूल के नाम पर

उक्त बस यदुवंशी स्कूल पटीकारा के नाम है स्कूल का मालिक चेयरमैन राव बहादुर सिंह है, ट्रांसपोर्ट इंचार्ज भूपेश शर्मा है। बीती 14 अक्टूबर को समय दोपहर 11 बजे ट्रांसपोर्ट इंचार्ज भूपेश शर्मा उसके घर पर यदुंवशी स्कूल की वैन में अपने ड्राइवर के साथ आया था। इस दौरान उसके साथ फैजाबाद निवासी बुधराम भी था। इस दौरान घर पर उसकी सास कमेलश, भाई अनिल उर्फ मिंटू, तायस भानपति, बहन सुशीला व उसके चार छोटे-छोटे बच्चे मौजूद थे।

समझौता करने की दी थी सलाह

भूपेश शर्मा ने सबकी उपस्थित में कहा कि एक्सीडेंट के केस में समझौता कर लो। राव बहादूर सिंह ने इस लिए तुम्हारे पास भेजा है। (Dalit Woman’s Complaint) उन्होंने कहा है कि समझौते के बदले तुम्हें रुपए दिए जाएंगे और तेरे बच्चों को यदुवंशी स्कूल में मुफ्त पढ़ाई करवाई जाएगी। आप लोग राव बहादुर सिंह के फार्म हाउस महेंद्रगढ़ में आकार इस विषय में बात कर लो।

Also Read : Night Curfew Implemented In District जिला में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू

Read Also: 2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook