Dale Steyn can be included in T20 against England: डेल स्टेन इंग्लैंड के खिलाफ हो सकते हैं टी-20 में शामिल

0
330

नई दिल्ली। इस साल के अंत में आईसीसी वर्ल्डकप 20-20 खेला जाना है। साल के अक्टूबर-नवंबर में आॅस्ट्रेलिया में आईसीसी वर्ल्ड कप 20-20 खेला जाएगा। इसकी तैयारी में सभी टीमें लगी हैं। दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। स्टेन इन दिनों आॅस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल रहे हैं। स्टेन ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि पिछले वर्ष उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। हालांकि वह वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेलना चाहते हैं। अगले महीने दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल और वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। स्टेन इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि मैं इंग्लैंड के टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा रहूंगा, मेरी आखिरी बात यही हुई है। मुझे दो सप्ताह का आराम मिलेगा और उसके बाद मैं मैदान पर वापस लौटूंगा।’ स्टेन ने कहा, ‘मैं वनडे में खेलने के लिए तैयार हूं लेकिन ईमानदारी से बताऊं तो मुझे खुद नहीं पता कि मैं कितना वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेल पाऊंगा।’36 वर्षीय स्टेन ने कहा, ‘मेरे एजेंडा में टी20 वर्ल्ड कप शामिल है। अब मैं क्रिकेट को पहले से ज्यादा एन्जॉय करने लगा हूं। मेरे हिसाब चार ओवर करना मेरे शरीर के लिए सही रहेगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि ड्रेसिंग रूम में अनुभवी खिलाड़ी होने चाहिए। कगीसो रबाडा अभी काफी यंग हैं, 24 साल की उम्र में तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करना मुश्किल है। बाकी सभी तेज गेंदबाज उनसे कम उम्र के हैं।