Himachal News : दलाई लामा दो माह बाद धर्मशाला लौटे

0
73
दलाई लामा दो माह बाद धर्मशाला लौटे
दलाई लामा दो माह बाद धर्मशाला लौटे

Himachal News (आज समाज) धर्मशाला। तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा बुधवार को धर्मशाला लौट आए। कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर, केंद्रीय तिब्बती प्रशासन, तिब्बती समुदाय और तिब्बती समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत् किया। कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचने पर, स्पीकर खेंपो सोनम तेनफेल, सिक्योंग पेनपा त्सेरिंग, सुरक्षा कालोन (मंत्री) डोलमा ग्यारी, सेटलमेंट अधिकारी कुंचोक मिग्मार और स्थानीय नागरिक समाज समूहों और स्थानीय भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों ने परम पावन का स्वागत किया।

निर्वासित तिब्बतियों ने पारंपरिक तिब्बती परिधान पहन कर दलाई लामा का गर्मजोशी से स्वागत किया। सैंकड़ों लोग  दलाई लामा का स्वागत् करने के लिए मैलोड़गंज स्थित सुगलागखांग बौद्ध मठ की ओर जाने वाली सड़क के दोनों छोरों पर उमड़ पड़े।  बताया जाता है कि दलाई लामा की 28 जून को घुटने की सफल रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद वह न्यूयॉर्क के सिरैक्यूज में नप्पी फार्महाउस में छह सप्ताह की रिकवरी अवधि पूरी करने के बाद अब न्यूयॉर्क प्रवास पर हैं।  न्यूयॉर्क में हॉस्पिटल फॉर स्पेशल सर्जरी में एडल्ट रिकंस्ट्रक्शन एंड जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्विस के प्रमुख डॉ. डेविड मेमन ने कहा कि दलाई लामा के स्वास्थ्य में अगले 6 से 12 महीनों में सुधार जारी रहने की उम्मीद है।