नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
एचकेसीएल पंचकूला द्वारा आयोजित हरियाणा टैलेंट सर्च परीक्षा में नव आकाश सैनिक एकेडमी (नासा) के छात्र दक्ष खेड़ा ने जिले भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकेडमी के चेयरमैन सुरेश कुमार भगडाना ने बताया की एचकेसीएल द्वारा हरियाणा टैलेंट सर्च परीक्षा अक्टूबर माह में आयोजित की गई थी जिसमें एकेडमी के चार छात्रों ने भाग लिया और चारों ने ही अपनी-अपनी श्रेणी में नामित स्थान प्राप्त किया। ग्रुप ए कक्षा 5 और 6 में दक्ष पुत्र श्री बाबूलाल यादव खेड़ा ने जिले में प्रथम और रितेश पुत्र श्री संजीत कुमार, ढाणी बाठोठा, नारनौल ने जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप बी में कक्षा 7 और 8 में पीयूष पुत्र श्री मनोज कुमार बवानिया ने जिले भर में द्वितीय और मनीष पुत्र श्री कृष्ण कुमार बवानिया ने जिले भर में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चयनित छात्रों को मेडल पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
इस अवसर पर एकेडमी में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इसमें एचकेसीएल द्वारा अधिकृत नीरज इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर उधम सिंह ने सभी चयनित छात्रों को मेडल पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। हवासिंह गडानिया ने बताया कि एकेडमी के छात्र समय-समय पर होने वाले प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेकर हमेशा अव्वल स्थान पर रहते हैं। गत वर्ष भी एकेडमी के 2 छात्रों ने मिलिट्री स्कूल और 8 छात्रों ने सैनिक स्कूलों में प्रवेश पाकर एकेडमी को गौरवान्वित किया। इस सम्मान समारोह के अवसर पर चेयरमैन सुरेश कुमार भगडाना, सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक हुकम सिंह तंवर, उधम सिंह, नवनीत, संजीव कुमार, हवासिंह गडानिया, अभिषेक यादव, हितेश यादव, अंजली यादव, शीतल, पूजा, मोनिका सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। सभी स्टाफ सदस्यों ने परीक्षा में अव्वल सभी छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आगामी परीक्षाओं के लिए सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया।
ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित
ये भी पढ़ें : कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय एक किसान की हुई मौत
ये भी पढ़ें :गन्ने के दाम नहीं बढ़ाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन