मनोज वर्मा, कैथल:
इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय कैथल की कामर्स विभाग की प्राध्यापिका डेज़ी मंगला गोयल ने यू.जी.सी जेआरएफ के परीक्षा परिणाम में ऑल इंडिया रैंकिंग 10वाँ स्थान प्राप्त कर जेआरएफ क्वालिफ़ाई किया व कॉलेज का नाम रोशन किया।

प्रबंधक समिति के प्रधान रामबहादुर ख़ुरानिया ने प्राध्यापिका डेज़ी को उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया व कहा कि कॉलेज स्टाफ़ अपने फ्री लेक्चर में लाइब्रेरी में बैठ कर अपने विषय से सम्बंधित ज्ञानअर्जित करते हैं व अपनी मेहनत व लगन से छात्राएँ तथा प्राध्यापकवर्ग प्रत्येक वर्ष नेट व जेआरएफ क्वालिफ़ाई कर अपना व कॉलेज का गौरव बढ़ाते है । कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या आरती गर्ग व साँयक़ालीन सत्र की प्राचर्या प्रभारी सुरभि शर्मा ने प्राध्यापिका की कड़ी मेहनत की प्रसंशा की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौक़े पर हिंदी विभाग की प्राध्यापिका श्वेता भी मौजूद रही।

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर पटीकरा में चिकित्सा शिविर आयोजित

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook