Dainik Rail Yatri Mahasangh ने अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

0
206
स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार को ज्ञापन सौंपते दैनिक रेल यात्री महासंघ के सदस्य।
स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार को ज्ञापन सौंपते दैनिक रेल यात्री महासंघ के सदस्य।

Aaj Samaj (आज समाज), Dainik Rail Yatri Mahasangh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
दैनिक रेल यात्री महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास पाटौदा ने वीरवार को स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार को अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ को अयोध्या धाम से जोड़ने के लिए गाड़ी संख्या 13413/14 और 13483/84 मालदा टाऊन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस का विस्तार महेंद्रगढ के रास्ते हिसार-सीकर तक करने की ज्ञापन के माध्यम मांग की है।

देश के सभी सनातनियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी

जैसा कि आपको विदित है कि जब से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भगवान श्रीराम का मंदिर निर्माण कार्य जनवरी 2024 में पूर्ण करने का ऐलान हुआ है तब से पूरे देश के सभी सनातनियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इसी क्रम में हमारे क्षेत्र से भी पिछले साल से लगातार महेंद्रगढ जिले को अयोध्या से जोड़ने की मांग की जा ही है।

महेंद्रगढ़ फरक्का एक्सप्रेस दिल्ली में 19 घंटे बिना किसी मेंटीनेंस के खड़ी रहती है। अगर ट्रेन का विस्तार महेंद्रगढ होते हुए हिसार-सीकर-सादलपुर तक किया जाता है तो एक तरफ आधे से ज्यादा हरियाणा व राजस्थान वासियों को अयोध्या धाम लखनऊ, वाराणसी, पटना और भागलपुर जैसे शहरों से जुड़ने का मौका मिलेगा। वहीं दूसरी ओर रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी।

आपसे अनुरोध है कि 13413/14 और 13483/84 फरक्का एक्सप्रेस का विस्तार महेंद्रगढ के रास्ते हिसार-सीकर-सादलपुर तक किया जाए। शुकवार से लुहारु महेंद्रगढ़ रुट पर आज तक प्रतिदिन लंबी दूरी की गाड़ी व तीर्थ स्थानों के लिए नहीं चलाई गई है। इस गाड़ी का ठहराव सतनाली, महेंद्रगढ़, कनीना खास, डहीना, रेवाडी, पदौदी रोड़, गुरुग्राम के लिए किया जाए। दिल्ली जसलमेर के लिए वाया महेंद्रगढ़ बहुत छोटा रेल मार्ग है।

रेलवे के उच्च अधिकारियों की तानाशाही के कारण जसलमेर गाड़ियों को वाया जयपुर चलाया जा रहा है। शुक्रवार से गाडी संख्या 19701/2 सैनिक एक्सप्रेक्स जयपुर-दिल्ली, दिल्ली-जयपुर अगले आदेश तक कैंट तक आवागमन करेगी।

यह भी पढ़ें : Deputy Chief Minister Dushyant Singh Chautala : 16 अगस्त के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के दौरे को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह : डॉ. मनीष शर्मा

यह भी पढ़ें : Central Trade Union: भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस पर कर्मचारियों का करनाल में दो दिवसीय महापड़ाव

Connect With Us: Twitter Facebook