दैनिक रेल यात्री संघ ने की भिवानी से जयपुर वाया अटेली, नारनौल, रींगस रेलगाड़ी चलाने की मांग

0
655
Dainik Rail Passengers Association demanded to run Ateli, Narnaul, Ringasi trains from Bhiwani via Jaipur
आज समाज डिजिटल,मंडी अटेली:
दैनिक रेल यात्री संघ ने महाप्रबंधक उतर पश्चिम रेलवे जयपुर के नाम अटेली स्टेशन अधीक्षक जितेंद्र यादव को भिवानी से जयपुर वाया अटेली, नारनौल, रीगंस रेलगाड़ी चलाने के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग कि गई की अटेली नारनौल से प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए जयपुर जाते है एवं शाम को वापस आते हैं वर्तमान समय अटेली नारनोल से जयपुर के लिए एक भी सवारी गाड़ी की सेवा न होने के कारण मरीज बसों में यात्रा करने को मजबूर है। जिसके कारण अधिक राशि देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

प्रतिदिन बडी संख्या में खाटू धाम जाते हैं भक्त 

इसके अलावा प्रतिदिन बडी संख्या में भक्त खाटू धाम जाते हैं तथा रात के समय वापस नारनौल, अटेली, रेवाड़ी व भिवानी के लिए कोई ट्रेन ना होने के कारण होटलों में रुकना पड़ता है। जिसमें बहुत अधिक किराया लेते हैं, इसलिए जयपुर से शाम 18:00 बजे, रेवाड़ी से जयपुर के लिए सुबह 4 बजे जो अटेली में 5 नारनौल में 5:20 ट्रेन चलाई जाएं अगर भिवानी जयपुर ट्रेन का संचालन प्रस्तावित एकता एक्सप्रेस से लिंक कर दिया जाए तो अटेली, नारनौल, रेवाडी, कोसली, दादरी को राजधानी चण्डीगढ जाने के लिए एक ट्रेन मिल जाएंगी जो इस क्षेत्र के लिए अत्यंत जरूरी है। वर्तमान समय में रीगंस नाम का थाना नारनौल, अटेली से रोहतक, भिवानी के लिए कोई भी ट्रेन संचालित नहीं है, इस लिए जल्द से जल्द भिवानी से जयपुर वाया रेवाडी अटेली नारनौल रीगंस ट्रेन प्रस्तावित एकता एक्सप्रेस से लिंक करके चलाई जाए, ताकि यहां के यात्रियों को लाभ मिल सके। इस मौके पर संघ अध्यक्ष राजपाल यादव, भूपेन्द्र तोबडा, जसवंत सिंह पृथ्वीपुरा, वेद प्रकाश नीरपूर, सवित राज बजरंग दल, राहुल, राजपाल यादव, भूपेन्द्र तोबडा आदि उपस्थित थे।