सांपला : दैनिक यात्री तीन सितंबर से बनवा सकेंगे मासिक सीजन टिकट

0
397

प्रवीन दतौड़, सांपला :
दैनिक यात्रियों के लिए रेलवे विभाग ने अच्छी पहल करते हुए तीन सितंबर से मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) देने की सुविधा का खाका तैयार कर लिया है। इस सुविधा का लाभ दिल्ली, यूपी, हरियाणा व एनसीआर के दैनिक यात्री ले सकते हैं। अब दैनिक यात्रियों को हर रोज सफर करते समय रोजाना टिकट खरीदने के झंझट से राहत मिलेगी। वहीं समय की भी बचत होगी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 22 मार्च, 2020 से मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) बंद है। उस समय ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया था। उसके बाद चरणबद्ध तरीके से विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ लेकिन एमएसटी की सुविधा नहीं मिल रही थी। पहले सिर्फ लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन हो रहा था, जिसमें सिर्फ कंफर्म टिकट लेकर ही यात्रा की जा सकती है। इस वर्ष फरवरी से लोकल ट्रेनों को एक्सप्रेस का दर्जा देकर परिचालन शुरू किया गया। इन ट्रेनों में पहले की तरह जनरल टिकट लेकर सफर किया जा सकता है। लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद एमएसटी की मांग दैनिक यात्री कर रहे थे। अब उतर रेलवे ने आदेश पारित कर एमएसटी तीन सिंतबर से देना की तैयारी कर ली है।