Dadam Mountain Accident News विधायक किरण चौधरी आज डाडम पहाड़ी में पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया

0
509
Dadam Mountain Accident News

आज समाज डिजिटल, तोशाम

Dadam Mountain Accident News पूर्व मंत्री व तोशाम की विधायक किरण चौधरी शुक्रवार को डाडम पहाड़ी में पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। किरण चौधरी पहाड़ में हुए हादसे में मृतक बागनवाला निवासी विजेंद्र के घर भी शोक व्यक्त करने पहुंची और परिजनों को ढांढस बंधाया। किरण चौधरी ने डाडम पहाड़ी में हुए हादसे की उच्च स्तरीय जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि खनन कार्य से करीबन एक लाख लोग जुड़े हुए हैं, लोगों का व्यवसाय व रोजगार भी नहीं जाना चाहिए।

किरण चौधरी शुक्रवार को सबसे पहले गांव बागनवाला में मृतक विजेंद्र के घर पहुंची और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। किरण चौधरी ने कहा कि हादसे में मृतक लोगों के परिजनों के प्रति वे संवेदना व्यक्त करती हैं, भगवान उनको घटना को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके बाद किरण चौधरी डाडम पहाड़ी में घटनास्थल पर पहुंची और खनन क्षेत्र का जायजा लिया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि पांच साल से वे इस मुद्दे को उठाती रही हैं।

जिसने भी गलत किया है उसके खिलाफ अवश्य ही कार्रवाई होनी चाहिए Dadam Mountain Accident News

मीडिया से लेकर विधानसभा में भी मुद्दा उठा चुकी हूँ कि किस तरह से अरावली क्षेत्र में खनन हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिसने भी गलत किया है इसकी उच्च स्तरीय कमेटी से जांच करवाई जानी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। (Dadam Mountain Accident News) उन्होंने कहा कि जिसने भी गलत किया है उसके खिलाफ अवश्य ही कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार इसमें बिल्कुल भी लीपापोती न करे। किरण चौधरी ने कहा कि घटनास्थल की जगह देखी है जहां घटना हुई है इसके दोनों ओर वन क्षेत्र है, यह बात समझ से परे है कि किस तरह से बीच का क्षेत्र माइनिंग का हिस्सा है। किरण चौधरी ने कहा दोषियों को कड़ी सजा मिले और यहां के लोगों का व्यवसाय और रोजगार भी न जाए। उन्होंने कहा की एक लाख लोग इस व्यवसाय से प्रभावित हैं। (Dadam Mountain Accident News

इस बात का भी ख्याल रखा जाए कि लोगों का व्यवसाय और मजदूरों का रोजगार बचना चाहिए। एक सवाल के जवाब में किरण चौधरी ने कहां की पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जो चूक हुई है इसकी जांच के लिए कमेटी बैठा दी गई है। उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। (Dadam Mountain Accident News

Also Read : Share Market Today Update आज हफ्ते के आखरी दिन शेयर बाजार ने की वापसी सेंसेक्स 450 पॉइंट बढ़त में

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook