(Dabwali News) डबवाली । हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने आज हल्के के शेरगढ़, अलीकां,मसीतां, मौजगढ़, लंबी, गोरीवाला, गोदिकां, अहमदपुर दारेवाला, बिज्जुवाली, रिसालिया खेड़ा, बनवाला, रत्ताखेड़ा, राजपुरा आदि गावों में करीब 1.55 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
26 जुलाई को सिरसा का आभार व्यक्त करने आएंगे भूपेन्द्र सिंह हुड्डा : अमित सिहाग
विधायक सिहाग ने शेरगढ़ गांव में 25.85 लाख की लागत से निर्मित होने वाली गली, अलीकां गांव में 25.34 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली चार गलियों, मसीतां गांव में 8.09 लाख रुपए की लागत से बनने दो शेड, लंबी गांव में 22.66 लाख की लागत से निर्मित होने वाली फिरनी (गली), दारेवाला गांव में 13.61 लाख की लागत से निर्मित होने वाली गली, बिज्जुवाली गांव में 10 लाख रुपए की लागत से पानी निकासी पाइपलाइन डालने का कार्य, बनवाला गांव में 41.03 लाख रुपए की लागत से चार गलियों के निर्माण, रत्ताखेड़ा राजपुरा गांव में 8.22 लाख रूपए की लागत से गली के निर्माण आदि विकास कार्यों का शिलान्यास किया। विभिन्न गावों में आमजन से मुलाकात करते हुए अमित सिहाग ने लोकसभा चुनावों में सिरसा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत से जीताने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि किसान,देश व प्रदेश हित में जो आपने कांग्रेस पार्टी को एतिहासिक बहुमत से डबवाली सहित पूरे सिरसा लोकसभा हल्के में जीत दिलाई है उसके लिए मैं आपका आभारी हूं। सिहाग ने कहा कि आपके द्वारा दिए गए बहुमत ने हमारी शराफत संग विकास की नीति को ताकत देने का काम किया है।
अमित सिहाग ने कहा कि विभिन्न गावों में धन्यवादी दौरे के दौरान मिल रहा भरपूर जनसमर्थन इस बात का सूचक है कि जनता मौजूदा तानाशाह सरकार को सत्ता से बाहर करने को आतुर है और कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है।उन्होंने कार्यकर्ताओं में आमजन से अपील की है कि वो आगामी चुनावों के लिए कमर कस लें ताकि आपके हितों को सुरक्षित रखने और आपका भला करने वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार सत्ता में आ सके।
विधायक सिहाग ने बताया कि आगामी 26 जुलाई को सिरसा में नेता प्रतिपक्ष चो.भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा लोकसभा हलका सिरसा में जनता द्वारा दिए गए अपार जनसमर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त करने आ रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया तथा नेताओं के विचार सुनने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले सांसद कुमारी शैलजा भी विभिन्न विधानसभा हलकों में जाकर जनता का आभार जता चुकी है और अब नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा आभार जताने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अग्निवीरों के कल्याण के लिए सीएम नायब सैनी हरियाणा सरकार की ओर से की गई अनेक घोषणाएं स्वागत योग्य : राजेश सपरा
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हरियाणा प्रदेश में बनेगी बसपा +इनलो गठबंधन की सरकार : रणधीर बेनीवाल
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने बूथ को करे मजबूत : जयपाल पांचाल