Aaj Samaj (आज समाज),Dabkhedi village submerged in Kurukshetra, करनाल,12जुलाई, इशिका ठाकुर : कुरुक्षेत्र में दबखेड़ी गांव के पास पिछले 3 दिनों से पानी की ड्रेन टूटी हुई है जिसके चलते कई गांव जलमग्न हो चुके हैं अब हालात यह हो चुके हैं कि वह पानी कुरुक्षेत्र की तरफ आना शुरू हो गया है। पानी से जहां आम जन परेशान है तो वहीं पानी बाढ़ का रूप ले चुका है। गांव नरका तारी, दीदार नगर शांति नगर बाढ़ के पानी की चपेट में आ चुके हैं जिसके चलते लोग पलायन करने लगे हैं।

हालत यह हो चुके है कि पानी कॉलोनियों की गलियों में तीन से 4 फुट खड़ा हो गया है और लोगों के घरों में पानी घुसना शुरू हो गया है। वही जो आसपास के लोग पशु रख रहे थे वही अपने पशुओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने में जुटे हुए हैं।

कुरुक्षेत्र के दबखेड़ी गांव के कुरुक्षेत्र ड्रेन का नाका टूटने से दीदार नगर, शांतिनगर गाँव नरकतारी में घुसा पानी, प्रशासन फेल

स्थानीय लोगों का कहना है कि ड्रेन को टूटे हुए 3 दिन हो चुके हैं उसके बावजूद भी सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा ड्रेन को दोबारा मिट्टी लगा कर जोड़ा नहीं गया जिसके चलते पानी लोगों के घरों में घुस चुका है। आज से 2 दिन पहले जब यह ड्रेन टुट्टी थी उस समय वह सिर्फ 20 फ़िट थी अब वह नाका पानी के कटाव के चलते करीब 100 फीट का हो चुका है जो रोकना नामुमकिन सा प्रतीत हो रहा है। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा पिछले 2 दिन से ही जिला प्रशासन और सरकार के नुमाइंदों से गुहार लगाई जा रही है लेकिन उसके बावजूद भी जिला प्रशासन के द्वारा कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किए जा रहे, जिसके चलते लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है

यह भी पढ़ें : Mahendragarh Railway Station : बिना सूचना के रेलगाड़ियों के रद्द होने से महेंद्रगढ़ के यात्रियों को करना पड़ा भारी समस्याओं का सामना

यह भी पढ़ें : Deputy Chief Minister Dushyant Chautala : प्रदेश में अभी तक डेढ़ लाख एकड़ क्षेत्र में जलभराव की सूचना है – उपमुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook