Dabba Cartel Review: जबरदस्त सस्पेंस और ड्रामा से भरी नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज

0
221
Dabba Cartel Review: जबरदस्त सस्पेंस और ड्रामा से भरी नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज
Dabba Cartel Review: अगर आप उन सीरीज को पसंद करते हैं जो आपको सांस लेने तक का वक्त ना दें, तो  Dabba Cartel’ आपके लिए परफेक्ट है। इसमें  हर सीन नए ट्विस्ट और टर्न्स से भरपूर है, जो इसे और ज्यादा इंटेंस और एंगेजिंग बनाता है।
यही नहीं यह दमदार कहानी, सस्पेंस, थ्रिल से यह जबरदस्त सुर्खियों में भी बनी हुई है। इस सीरीज में सब कुछ है जो आपको स्क्रीन से जोड़े रखेगा। चलिए आइए जानते हैं…

हर सीन में रहेंगे आप हैरान 

मुंबई में सेट इस सीरीज में शबाना आज़मी, शालिनी पांडे, ज्योतिका, अंजली आनंद और सई ताम्हणकर जैसी टैलेंटेड एक्ट्रेसेस ने अपने किरदारों में जान डाल दी है। पांच महिलाओं के हाई-स्टेक कार्टेल ऑपरेशन की यह कहानी आपको हर सीन में चौंकाती है।

हर मिनट सस्पेंस से भरपूर 

यह 7 एपिसोड की सीरीज हर मिनट सस्पेंस से भरपूर है! जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, ड्रामा, मिस्ट्री और थ्रिल का तड़का इसे और रोमांचक बना देता है।
‘डब्बा कार्टेल’ को फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है, जबकि उनकी पत्नी शिबानी डांडेकर इस सीरीज की क्रिएटर हैं। दोनों का यह पहला कोलेबोरेशन है, और वाकई नेटफ्लिक्स पर तहलका मचा रहा है!
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बाद शबाना आजमी एकदम अलग अवतार में नजर आ रही हैं। ड्रग कार्टेल की रहस्यमयी दुनिया में उनका किरदार आपको दंग कर देगा।