नवीन एक्सप्रेस का लगातार 12वां सुपर-10
कोलकाता। रविवार को कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस इन्डोर स्टेडियम में खेले गए 80वें मैच में दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवाज को 50-34 से करारी शिकस्त दी। दिल्ली एक बार फिर इस मैच में नवीन एक्सप्रेस पर सवार थी जिन्होंने इस सीजन का 13वां और लगातार 12वां सुपर-10 (17 रेड प्वाइंट्स) करते हुए अपने ही रिकॉर्ड को और आगे बढ़ाया। नवीन का इस सीजन में तमिल के खिलाफ पहला सुपर-10 था, इस सीजन में तमिल ही एकमात्र ऐसी टीम थी, जिसके खिलाफ नवीन ने सुपर-10 नहीं किया था। नवीन के साथ साथ मेराज शेख (12 रेड प्वाइंट्स) ने भी इस मैच में सुपर-10 किया, जो इस सीजन का उनका पहला था। तमिल थलाइवाज की तरफ से राहुल चौधरी ने भी सुपर-10 करते हुए सबसे ज्यादा 14 रेड प्वाइंट्स हासिल किए, जबकि अजीत कुमार को 9 रेड प्वाइंट्स मिले।
पहले हाफ में ही दबंग दिल्ली ने अपनी दबंगई दिखानी शुरू कर दी थी, कहानी वही थी। नवीन एक्स्प्रेस लगातार रफ़्तार के साथ चल रही थी और उनका साथ इस बार दे रहे थे मेराज शेख। नतीजा ये हुआ कि दबंग दिल्ली ने 10वें मिनट में ही तमिल थलाइवाज को आॅलआउट करते हुए 11-5 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद भी नवीन लगातार अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए ऐसा लग रहा था कि पहले हाफ में ही सुपर-10 पूरा कर लेंगे। वह तो नहीं हुआ लेकिन दिल्ली ने पहले हाफ के 19वें मिनट में ही दोबारा तमिल को आॅलआउट कर दिया था। हाफ टाइम तक दिल्ली 24-12 से आगे थी, जिसमें 9 रेड प्वाइंट्स नवीन और 6 रेड प्वाइंट्स मेराज शेख ले चुके थे। पिछली गलती से सबक लेते हुए दिल्ली ने पहले हाफ में सिर्फ़ एक असफल टैकल किया था जबकि तमिल की तरफ अब तक 15 असफल टैकल लग चुके थे।
दूसरे हाफ की पहली ही रेड में नवीन कुमार ने अपना सुपर-10 पूरा कर लिया था, जो इस सीजन में उनका लगातार 12वां सुपर-10 है और वह अपने ही रिकॉर्ड को बढ़ाते जा रहे हैं। इस मैच में उन्हें मेराज शेख का भी जबर्दस्त साथ मिल रहा था जिन्होंने सुपर रेड भी लगाई और इस सीजन का अपना पहला सुपर-10 भी किया। 25वें मिनट में तमिल एक बार फिर आॅलआउट हुई जो मैच का तीसरा था और अब दिल्ली 34-16 से आगे हो गई थी, जहां से तमिल के लिए वापसी करना बेहद मुश्किल था। हालांकि राहुल चौधरी ने भी अपना सुपर-10 पूरा करते हुए मेहनत खूब की, लेकिन ये सिर्फ़ हार के अंतर को कम ही कर सकी। क्योंकि जैसे ही व्हिसल बजी दिल्ली ने 16 के बड़े अंतर से मुकाबला जीत लिया।