DA Hike News: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों व पेंशनधारकों के डीए में चार फीसदी वृद्धि पर लगाई मुहर

0
332
DA Hike News
केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी वृद्धि पर लगाई मुहर

Aaj Samaj (आज समाज), DA Hike News, नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने महंगाई भत्ते (डीए) में चार फीसदी की बढ़ोतरी को हरी झंडी दे दी है और इसके बाद अब डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है।

जुलाई से सितंबर तक एरियर भी मिल सकता है

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को इसी महीने की सैलरी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ मिलेगी। जुलाई से सितंबर तक के लिए एरियर भी अक्टूबर के वेतन के साथ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिया जा सकता है।

47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा लाभ

बता दें कि 15 अक्टूबर से नवरात्र का त्योहार शुरू हो चुका है और 24 अक्टूबर को दशहरा है। वहीं 12 नवंबर 2023 को दिवाली है। ऐसे में त्योहारी सीजन के दौरान मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को डीए में वृद्धि को हरी झंडा देना बड़ा तोहफा है। केंद्र सरकार के इस फैसले से 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

डीए बढ़ने से महंगाई में राहत की उम्मीद

डीए बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी। हाल ही में खाद्य महंगाई में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। सितंबर में खुदरा महंगाई दर हालांकि गिरकर 5.02 फीसदी पर आ गई है जो अगस्त में 6.83 फीसदी थी।

इससे पहले जुलाई 2023 में खुदरा महंगाई दर 7.44 फीसदी पर जा पहुंची थी। सितंबर में खाद्य महंगाई दर घटकर 6.56 फीसदी पर आ गई जो अगस्त में 9.94 फीसदी रही थी, लेकिन गेहूं, चावल, अरहर दाल और चीनी की कीमतों ने आम लोगों को परेशान कर रखा है जिससे किचन का बजट बिगड़ चुका है। ऐसे में डीए बढ़ने से राहत मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.