D Sivakumar to be questioned by ED, judicial custody extended till October 15: डी शिवकुमार से ईडी करेगी पूछताछ, न्यायिक हिरासत 15 अक्टूबर तक बढ़ी

0
265

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी. शिवकुमार की मुश्किलें कम नहीं हो पा रहीं हैं। आज उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया गया। उनकी न्यायिक हिरासत 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई। है। दिल्ली की अदालत न धनशोधन मामले में उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ाया। इसके साथ ही अदालत ने ईडी को दो दिन चार और पांच अक्टूबर को तिहाड़ जेल में शिवकुमार से पूछताछ की इजाजत दे दी। बता दें कि शिवकुमार को फेडरल प्रोब एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 3 सितंबर को गिरफ्तार किया था। ईडी की ओर से साल 2018 के सितंबर में धनशोधन मामला दर्ज किया गया था। दिल्ली के कर्नाटक भवन में काम करने वाले हनुमनथैया और अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था। यह मामला आयकर विभाग की ओर से बेंगलुरू की एक विशेष अदालत में इन लोगों के खिलाफ पिछले साल दायर किए गए आरोपपत्र पर आधारित है। इन लोगों पर कथित कर चोरी और ‘हवाला के करोड़ों रुपये के लेन-देन का आरोप है। आयकर विभाग ने आरोपी शिवकुमार और उसके कथित सहयोगी एस के शर्मा पर आरोप लगाया है कि ये नियमित तौर पर तीन अन्य आरोपियों की मदद से ‘हवाला माध्यम के जरिए बड़े स्तर पर अनाधिकृत नकदी भेजते थे।