Aaj Samaj (आज समाज),D-Plan Monitoring Committee Meeting, पानीपत : जिला सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित सभागार में शुक्रवार को डी-प्लान मॉनिटरिंग कमेटी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज व समालखा के विधायक धर्म सिंह छौक्कर की उपस्थिति में उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिले में पिछले वर्ष के दौरान कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा की व वर्ष 2023-24 में कराए जाने वाले विकास कार्यो पर चर्चा की। उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र का विकास प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। जिस-जिस विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति कम नजर आती है वहां-वहां विकास की गति का बढ़ाया जा रहा है।
- बैठक में विकास कार्यों पर खर्च होने वाले बजट की बढ़ोतरी के लिए विधायकों ने उपायुक्त से किया अनुरोध
- हर विधानसभा क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता: उपायुक्त
जो विकास कार्य क्षेत्र में होने हैं उनके बारे में जानकारी ली
बैठक में शहरी विधायक प्रमोद विज ने अपने विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के बारे में उपायुक्त से विस्तृत चर्चा की। समालखा विधानसभा क्षेत्र से विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने पिछले वर्ष किए गए विकास कार्यों के बारे में पूछा व इस वर्ष जो जो विकास कार्य क्षेत्र में होने हैं उनके बारे में जानकारी ली। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि विधायकों के अनुरोध पर वे विकास कार्यों को देखते हुए सरकार से बजट की और मांग करेंगे ताकि क्षेत्र का विकास और गति से हो सके। बैठक में उन्होंने पिछले वर्ष सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों पर खर्च किए गए बजट के बारे में भी अधिकारियों से समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ढुल, सीटीएम राजेश कुमार सोनी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित चौधरी के अलावा विभिन्न विभागों के गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Karnal News 13th July : प्रतिमा लगने से पहले बस ने उड़ा दिया महात्मा फुले चौक को, घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप