D C Navjot Pal Singh Randhawa : डीसी ने जिला अस्पताल नवांशहर का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ सफाई व्यवस्था को जांचा

0
203

Aaj Samaj (आज समाज), D C Navjot Pal Singh Randhawa, जगदीश,नवांशहर :
डिप्टी कमिश्नर एस. नवजोत पाल सिंह रंधावा ने शुक्रवार को जिला अस्पताल, नवांशहर का औचक दौरा किया l। अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर उपायुक्त ने अस्पताल के ओपीडी/आईपीडी, इमरजेंसी एवं कृष्णा लैब आदि का भी निरीक्षण कियाl

इस अवसर पर डीसी नवजोत पाल सिंह रंधावा ने सरकारी अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ सफाई व्यवस्था पर भी संतोष जताया।

एसएमओ डा सतविंदर पाल सिंह ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को सभी दवाएं अस्पताल के अंदर से ही प्रदान कारवाई जा रही है l डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवा के लिए मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ रहा हैl सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. सतविंदर पाल सिंह के अलावा स्टाफ मौजूद थे।es। मौके उन्होनें मरीजों से भी बातचीत की l मरीजों ने स्वास्थ सेवाओं पर संतोष जताया l

यह भी पढ़ें: Department Of Nutritional Biology : हकेवि में हाइपोविटामिनोसिस डी पर केंद्रित सात दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

यह भी पढ़ें : BJP Lok Sabha Elections: पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुनी जनता की समस्या, और कहां की बचे हुए कामों को पिछले दो दिन में चंडीगढ़ में निपटाने का करेंगे काम