- कैंप में आई ज्यादातर शिकायतों का मौके पर ही किया निपटान
Aaj Samaj (आज समाज), D C Monica Gupta Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ :
अधिकारी हर कार्य के लिए लोगों के साथ संपर्क बनाकर रखें ताकि उनका जो भी कार्य है वह जल्द से जल्द समय पर पूरा हो सके। यह निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में लगे कैंप में लोगों की समस्याओं का समाधान करते हुए अधिकारियों को दिए। कैंप में लगभग 20 लोगों की समस्या सुनी। इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष को अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी शिकायत का मौका मुआयना करने के बाद उसकी रिपोर्ट मुझे भिजवाना सुनिश्चित करें। राज्य सरकार के निर्देश पर हर मंगलवार को महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में यह कैंप कार्यालय इसी उद्देश्य के लिए लगाया जाता है ताकि लोगों को नारनौल न जाना पड़े।
उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से कार्य के लिए आने वाले नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए। अगर अधिकारी लोगों के साथ कनेक्ट रहेंगे तो उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कर पाएंगे। अगर हम उनके कार्य जल्द से जल्द करेंगे तो कार्यालयों में भी अनावश्यक भीड़ नहीं आएगी।
इस मौके पर बिजली, जमीनी विवाद से संबंधित समस्याएं, रास्तों व नालियों की समस्याएं, बीपीएल राशन कार्डो से संबंधित व कब्जे संबंधित, पेंशन बनवाने संबंधित समस्याएं सुनी। इन सभी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर एसडीएम हर्षित कुमार (आईएएस), एसडीओ एग्रीकल्चर गजानंद, एसडीओ पब्लिक हेल्थ जीयाराम, सीडीपीओ सरला यादव, अधीक्षक सुदेश पूनिया, कल्याण विभाग से एआरओ धर्मेंद्र, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सुधा, क्रीड विभाग से अनिता सैनी, जिला समाज कल्याण विभाग से प्रदीप कुमार, अल्प बचत विभाग से विजेंद्र सिंह, डीसी रीडर सुनील जांगड़ा, लिपिक रामपाल सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Red Cross Training Camp : हकेवि में पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर की हुई शुरुआत
यह भी पढ़ें : Bharatiya Janata Party : दीवार पर कमल का फूल बनाकर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष