D C Monica Gupta डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

0
166
नागरिकों की समस्याएं सुनते उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
नागरिकों की समस्याएं सुनते उपायुक्त मोनिका गुप्ता।

Aaj Samaj (आज समाज), D C Monica Gupta , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ :
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज यहां महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में लगे कैंप कार्यालय में 60 लोगों की समस्या सुनी। इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष को अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर मिलने वाली हर शिकायत को अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करें। शिकायतों के बारे में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से जानकारी लेते रहे ताकि अविलंब समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायत का मौका मुआयना करने के बाद उसकी रिपोर्ट मुझे भिजवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से कार्य के लिए आने वाले नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए। अगर अधिकारी लोगों के साथ कनेक्ट रहेंगे तो उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कर पाएंगे। अगर हम उनके कार्य जल्द से जल्द करेंगे तो कार्यालयों में भी अनावश्यक भीड़ नहीं आएगी।

इस मौके पर जमीनी विवाद से संबंधित समस्याएं, रास्तों व नालियों की समस्याएं, बीपीएल राशन कार्डो से संबंधित व कब्जे संबंधित, पेंशन बनवाने संबंधित समस्याएं सुनी। इन सभी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम हर्षित कुमार, तहसीलदार मदन लाल शर्मा, बीडीपीओ निशा तंवर, पशुपालन विभाग से एसडीओ बलजीत सिंह, कृषि विभाग से गजानंद, अल्प बचत विभाग से विजेंद्र सिंह, डीसी पीए सुनील, परिवाद लिपिक रामपाल सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े  : Protest Against corruption : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राशन वितरण प्रणाली दुरुस्त करने व भ्र्ष्टाचार के खिलाफ किया प्रदर्शन

यह भी पढ़े  : Car Free Day : कार फ्री डे के दिन साईकिल या मोटर साईकिल से निपटाएं अपने रोजमर्रा के काम काज:-मुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook