D C Anish Yadav : उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

0
110
उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की ली बैठक
उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

कहा,47 ए के मामलों में करें रिकवरी, आनाकानी करने पर भेजें नोटिस

D C Anish Yadav, करनाल, 15 जनवरी, इशिका ठाकुर :
उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को एक्शन मोड़ में नजर आए। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को 47 ए मामलों में रिकवरी करने के आदेश दिए। इतना ही नही रिकवरी मामलों में व्यक्ति द्वारा आनाकानी करने पर नोटिस भेजने के आदेश भी दे दिए और अगर फिर भी न मानें तो उसकी प्रॉपर्टी की नीलामी करें।

दरअसल करनाल उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार सुबह लघु सचिवालय के सभागार में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और उनको निर्देश दिए कि सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत दी जाने वाली सेवाओं का समय पर जनता को लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करें। इन सेवाओं में मुख्यत: आय प्रमाण -पत्र, जाति- प्रमाण पत्र तथा विवाह- पंजीकरण जैसी इत्यादि सेवाएं शामिल हैं। बैठक में उपायुक्त ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय पर इंतकाल, डीड रजिस्टे्रशन का कार्य पूरा करें ताकि लोगों को तहसीलों में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े । इसके अलावा 47 ए के मामलों में रिकवरी करें, यदि कोई व्यक्ति रिकवरी जमा करवाने में आनाकानी करता है तो तुरन्त नोटिस दें।

उन्होंने यह भी कहा कि सरप्लस व कस्टोडियन की जमीन से अवैध कब्जे भी हटवाए।

उन्होंने सभी एसडीम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र के तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों की 15 दिन में समीक्षा बैठक लें और राजस्व विभाग से सम्बन्धित सभी कार्यों की समीक्षा करें।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ0 वैशाली शर्मा, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम घरौंडा अदिति, एसडीएम असंध विरेन्द्र ढुल, एसडीएम इन्द्री अशोक कुमार, सीटीएम अमन कुमार, डीआरओ श्याम लाल तथा तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Cleaning Campaign : पीएम मोदी के आह्वान पर कनीना के मंदिरों में चला सफाई अभियान

यह भी पढ़ें  : NIRF Ranking Framework 2024 : एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के लिए हकेवि ने किया आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook