फिर बढ़े सिलेंडर के दाम, आमजन परेशान: त्रिलोचन सिंह

0
425
Cylinder prices increased again
Cylinder prices increased again

प्रवीण वालिया, करनाल:
कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा है कि एक बार फिर मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर आम आदमी पर प्रहार किया है। इससे पहले आम आदमी डीजल और पेट्रोल के दाम से परेशान है। उन्होंने कहा कि भाजपा के आठ साल में मंहगाई आसमान छू रही है।

दूध-दही भी तोड़ रहे रिकार्ड

उन्होंने कहा कि आवश्यक खाद्य सामग्री और जरूरत का सामान दूध दही की कीमतें लगातार बढ़ रही है। भारत मे भी स्थिति श्री लंका के समान हो रही है। यदि समय रहते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंहगाई पर नियंत्रण के लिये कदम उठाते तो देश मे अराजकता फेल जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जिस तरह से पुलिस और खुफिया एजेंसियों का दुरूप्रयोग कर रही है उससे पुलिस का मनोबल गिरा है। उन्होंने कहा कि सोवियत संघ में जिस तरह की स्थिति उसके विखण्डन के समय थी,वही स्थिति भारत मे है। प्रधानमंत्री देश को बचाने के लिये अपनी नीतियों पर विचार करें।

गलत आर्थिक नीतियां कर रही बर्बाद

आज भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियां देश को बर्बादी की तरफ ले जा रही हैं। देश मे डॉलर के मुकाबले रुपया गिर रहा है। इसका प्रभाव देश पर पड़ रहा है। प्रधानमंत्री पहले देश को बचाये फिर विरोधियों का मुंह बंद करे। जिन बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर और गैस चूल्हा दिए थे,अब वह चूल्हे पर रोटियां बना रही हैं।

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, पानीपत थर्मल में 3 दिन का कोयला

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े

Connect With Us: Twitter Facebook