आज समाज डिजिटल, इस्लामाबाद:
पाक के प्रांत गुजरांवाला में एक मिनी बस से टक्कर लगने के बाद एक वैन में लगे सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इससे कम से कम 10 लोगों की मौत की खबर है. हादसे में छह अन्य लोग घायल भी हुए हैं। इन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना रविवार को गुजरांवाला में हुई। अधिकारियों को पता लगा कि वैन यात्रियों को लेकर रावलपिंडी से गुजरांवाला जा रही थी। इसी दौरान वैन को एक मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिससे वैन में पीछे की ओर लगा सिलेंडर फट गया और 10 लोगों की जान चली गई।
पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बुजदार ने गुजरांवाला में वैन में लगी आग की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की मौत पर दुख जताया। उन्होंने आयुक्त और आरपीओ से रिपोर्ट मांगी है।