Cylinder Caught Fire While Cooking In Panipat : पानीपत के कृष्णपुरा में खाना बनाते वक्त सिलेंडर में लगी आग

0
288
Cylinder Caught Fire While Cooking In Panipat
Cylinder Caught Fire While Cooking In Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Cylinder Caught Fire While Cooking In Panipat,पानीपत : शहर के कृष्णपुरा में एक घर में खाना बनाते वक्त संदिग्ध परिस्थितियों में सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर के पास खाना बना रही महिला और परिवार के लोग सब कुछ छोड़कर बाहर की ओर भाग निकले। आगजनी की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम नंबर पर दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस और कृष्णपुरा चौकी इंचार्ज एएसआई प्रमोद कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। चौकी इंचार्ज ने बिना कोई देरी किए अपनी जान की फ्रिक किए बिना आनन-फानन में जलता हुआ सिलेंडर उठाया और घर से बाहर की ओर दौड़ पड़े। जिसके बाद जलते हुए सिलेंडर को एक खुले प्लाट में ले गए, जहां सिलेंडर पर रेत, पानी डाला और कंबल डाल कर आग पर काबू पाया। इसके बाद सिलेंडर को पानी से भरे एक प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिया। पूरी तरह आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने और पुलिस ने राहत की सांस ली। इसके बाद चौकी इंचार्ज ने लोगों को सावधानी पूर्वक सिलेंडर का प्रयोग करने की सलाह दी। साथ ही उन्हें कई महत्वपूर्ण बिंदु भी बताए।