Delhi Breaking News : खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, दो बच्चों की मौत

0
78
Delhi Breaking News : खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, दो बच्चों की मौत
Delhi Breaking News : खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, दो बच्चों की मौत

तीसरी मंजिल पर लगी आग, बच्चों को बचाने के प्रयास में मकान मालिक भी झुलसा

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में गत रात आग लगने की दर्दनाक घटना सामने आई। यह घटना दिल्ली के पंजाबी बाग के मनोहर पार्क इलाके की है। बताया जा रहा है कि आग घरेलु गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते लगी। आग लगने से परिवार के दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गए जिनकी मौत हो गई। वहीं मकान मालिक भी आग बुझाने और बच्चों को बचाने के प्रयास में बुरी तरह से झुलस गया। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृत बच्चों की पहचान 14 साल की साक्षी और 7 साल के आकाश और घायल की पहचान संदीप पाठक के रूप में हुई है।

सिलेंडर से लीक हो रही थी गैस

जांच में पता चला कि मकान में लाल बहादुर अपनी पत्नी सविता और तीन बच्चों 14 साक्षी, 11 साल की मिनाक्षी और 7 साल के आकाश के साथ रहते थे। लाल बहादुर अशोक पार्क इलाके में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। रविवार रात सविता घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान सिलेंडर के रेगुलेटर से गैस रिसाव होने से आग लग गई। आग कमरे में फैल गई।

आग लगते ही सविता और मीनाक्षी अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकल गई, लेकिन साक्षी और आकाश कमरे में फंस गए। शोर शराबा होने पर मकान मालिक संदीप पाठक वहां पहुंचे और आग में फंसे बच्चों को निकलने की कोशिश की, इस दौरान वह भी आग की चपेट में आकर झुलस गए। पुलिस संदीप पाठक के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

राजधानी दिल्ली में हुए एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत अभी काफी ज्यादा गंभीर बताई जा रही है और एक प्राइवेट अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा दिल्ली के नारायणा इलाके में हुआ जहां एक तेज रफ्तार सियाज कार पेड़ से टकरा गई। हालांकि पुलिस अभी घायल युवकों में से किसी के बयान दर्ज नहीं कर पाई है।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : पति की सच्चाई जानना अंजलि के लिए घातक साबित हुआ

ये भी पढ़ें : Delhi Road Accident : पेड़ से टकराई कार, दो की मौत, दो घायल