Aaj Samaj (आज समाज),Cygnus Hospital Panipat, पानीपत : सिग्नस महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल ने टीबी मुक्त भारत बनाने की दिशा में नांगल खेड़ी सरकारी स्कूल में लगाई सेहत चौपाल। सेहत चौपाल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। आज की सेहत चौपाल में सेंट्रल टीबी डिवीजन मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर से डिप्टी डायरेक्टर जनरल डॉ संजय कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि टीबी मुक्त करने के भारत सरकार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समाज से हर एक कॉर्पोरेट, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संगठन और आम देशवासी भी टीबी मरीजों देखभाल और उनकी मदद कर सकते हैं। टीबी का आज के समय में पूर्ण रूप से इलाज संभव है।
इलाज बीच में बंद करने से टीबी की बीमारी और गंभीर हो सकती है
डॉ संजय ने बताया कि डायग्नोस्टिक में देरी और इलाज बीच में बंद करने से टीबी की बीमारी और गंभीर हो सकती है। जिससे कि टीबी फैलने का जोखिम और भी बढ़ जाता है। द यूनियन से सीनियर मैनेजर शादाब ने बताया कि कारपोरेट टीवी प्लस के माध्यम से बहुत सारे कॉर्पोरेट भी। सामने आए जो कि अपने कार्यक्षेत्र को टीबी मुक्त बनाने में भारत सरकार के साथ हैं। पानीपत से राज ओवरसीज, मित्तल इंटरनेशनल, वायदा ओवरसीज, साहिल इंटरनेशनल, पाइट कॉलेज और अन्य सभी भारत सरकार के टीबी मुक्त अभियान में समाज के साथ खड़ी हैं। और आगे भी इसी तरह से सराहनीय कार्य करते रहेंगे।
ऑफिसर डॉ ललित वर्मा ने भी सभी कारपोरेट के कार्य की सराहना की
डिस्टिक टीबी ऑफिसर डॉ ललित वर्मा ने भी सभी कारपोरेट के कार्य की सराहना की। इसी तरह से मिलजुल कर कार्य करने से हम टीबी को हरा पाएंगे। इस मौके पर सेंट्रल टीबी डिवीजन से आशीष वर्मा वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन से कंसलटेंट डॉ कृतिका, स्टेट टीबी ऑफिसर हरियाणा से टेक्निकल ऑफिसर राजेश, स्टेट फार्मासिस्ट, रमन अरोड़ा, द यूनियन से टेक्निकल एडवाइजर डॉक्टर निकिता, श्रीजा नायर, अरिंदम चटर्जी, सिग्नस महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल से डॉक्टर निशांत सिंह। रमेश कादयान, प्रेम नंदवानी व विकास कुमार आदि मौजूद रहे।