- राजौंद से वाया पूंडरी होते हुई पहुंचेगी साईक्लोथॉन कैथल
- 21 सितंबर को ढांड होते हुई करेगी कुरूक्षेत्र जिला में प्रवेश
Aaj Samaj (आज समाज), Cyclothon Yatra, मनोज वर्मा, कैथल:
जिला परिषद के सीईओ अश्वनी मलिक ने कहा कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को ड्रग्स फ्री हरियाणा बनाने के लिए चलाई जा रही साइक्लोथॉन यात्रा 20 सितंबर को राजौंद में प्रवेश करेगी, जहां पर उनका स्वागत किया जाएगा। इसके साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर साइक्लोथॉन का स्वागत होगा और साथ ही स्थानीय लोग भी इस यात्रा में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। संबंधित विभाग सभी तैयारियां समय रहते पूरी करें।
जिला परिषद के सीईओ अश्वनी मलिक लघु सचिवालय में साईक्लोथॉन को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन को लेकर जिलावासियों का जोश व उत्साह पूरे चरम पर है। उन्होंने आमजन से साइक्लोथॉन में बढ़चढकऱ भागीदारी करने का आह्वान करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। साइक्लोथॉन के जिला में प्रवेश करने पर जिला प्रशासन, जिलावासियों, सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया जाएगा।
आरकेएसडी कॉलेज के हॉल में 20 सितंबर को सायं काल में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
उन्होंने कहा कि 20 सितंबर को सांय आरकेएसडी कॉलेज में ड्रग्स फ्री हरियाणा थीम पर सांस्कृतिक संध्या व नुक्कड़ नाटक का मंच सजेगा। इस दौरान सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के भजन पार्टी कलाकारों सहित अन्य विख्यात कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए आमजन विशेषकर युवाओं को नशे से नाश का संदेश देते हुए नशे से दूर रहने का आह्वान किया जाएगा। इस अवसर पर डीएसपी उमेद सिंह, बीडीपीओ कंचन लता, नरेंद्र कुमार, अन्नू टांक, ईओ सुशील कुमार, डीएसओ सुमन मलिक, एलडीएम एसके नंदा, नगर पालिका सचिव मोहन लाल, नरेंद्र कुमार, प्रज्ञा पासा जैन, लशित जैन, डॉ. जयवीर धालीवाल के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Asha Workers Union Haryana : सरकार आशाओ के मांग मुद्दों पर तुरंत संज्ञान ले : गुरनाम सिंह
Connect With Us: Twitter Facebook