Cyclothon Rrally को लेकर एसपी ने की यातायात संबंधी एडवाइजरी जारी

0
218
एसपी नितीश अग्रवाल।
एसपी नितीश अग्रवाल।

Aaj Samaj (आज समाज), Cyclothon Rrally, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा में नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए निकाली जा रही साइक्लोथॉन रैली 9 सितंबर को महेंद्रगढ़ में पहुंचेगी। रैली को लेकर आमजन को यातायात संबंधी किसी समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए महेंद्रगढ़ एसपी नितीश अग्रवाल की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।

एडवाइजरी के तहत आमजन को सलाह दी गई है कि साइक्लोथॉन रैली के लिए प्रशासन और जिला पुलिस द्वारा प्रस्तावित किए गए मार्ग का प्रयोग करने से परहेज करें।

रैली के लिए प्रस्तावित किए गए मार्ग का प्रयोग करने से परहेज करें- एसपी नितीश अग्रवाल

साइक्लोथॉन रैली (साइकिल यात्रा) को देखते हुए 9 सितंबर को महेंद्रगढ़ से कोसली की तरफ जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। सुबह 7 बजे के बाद से शाम 9 बजे तक महेंद्रगढ़ से कोसली की तरफ जाने वाले भारी वाहन दूसरे रास्ते से जाएंगे। 10 सितंबर को सुबह 7 बजे के बाद से शाम को 9 बजे तक महेंद्रगढ़ से सतनाली-दादरी की तरफ से जाने वाले और सतनाली-दादरी से महेंद्रगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

इसी प्रकार सुबह 7 बजे के बाद कोई भी वाहन सतनाली-दादरी रूट से महेंद्रगढ़ की तरफ नहीं आने दिया जाएगा और ना ही महेंद्रगढ़ की तरफ से इस रूट पर जाने दिया जाएगा। 9 सितंबर और 10 सितंबर को इन मार्गों का प्रयोग न करें, वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

रेवाड़ी व दादरी पुलिस से इस संबंध में अलग से पत्राचार किया जाएगा कि 9 सितंबर को भारी वाहनों को रेवाड़ी-कोसली रूट पर ना आने दें और 10 सितंबर को भारी वाहनों को दादरी-सतनाली की तरफ न आने दें।

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 8 September 2023 : इन राशियों को आज मिलेगी अच्छी खबर, जाने अपना राशिफल

यह भी पढ़े  : Dadri Rally On 17th September : जनआंकाक्षों पर पूरी तरह खरा उतर रहे उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला : डा. अजय चौटाला

Connect With Us: Twitter Facebook