Cyclothon Rally Reached Panipat Grand Welcome : पानीपत पहुंची साइक्लोथॉन रैली का भव्य स्वागत 

0
268
Cyclothon Rally Reached Panipat Grand Welcome
Cyclothon Rally Reached Panipat Grand Welcome

Aaj Samaj (आज समाज), Cyclothon Rally Reached Panipat Grand Welcome ,पानीपत :  उदय हरियाणा अभियान के तहत नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम को लेकर निकली साइक्लोथॉन रैली ने दोपहर करीब 1:30 बजे पानीपत जिला की सीमा में प्रवेश किया। मुनक गांव के पास रेर कला मोड़ पर उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया व पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने इस साइक्लोथॉन रैली का पानीपत जिला की सीमा में पहुंचने पर स्वागत किया और उनका हौसला बढ़ाया। उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने साइक्लोथॉन रैली में भाग ले रहे 125 युवाओं से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा नशे के विरुद्ध शुरू की गई इस अपील से ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश दूर-दूर तक जाएगा।

युवाओं को नशे से बचाने के लिए साइक्लोथॉन रैली के माध्यम से संदेश दिया जाएगा

उन्होंने साइक्लोथॉन रैली में भाग लेने वाले युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सब युवा समाज के लिए बहुत बड़ा काम कर रहे हैं। युवाओं को नशे से बचाने के लिए जो संदेश इस साइक्लोथॉन रैली के माध्यम से दिया जाएगा। उसका असर युवाओं पर जरूर पड़ेगा। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि युवा वर्ग ही इस मुहिम को आगे बढ़ा सकता है और नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक कर सकता है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा साइक्लोथॉन रैली के सुरक्षा व वाहन व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कई स्थानों पर इनके लिए जलपान की व्यवस्था की गई है। साइक्लोथॉन रैली में भाग लेने वाले युवाओं का नन्ही बच्चियों द्वारा जिला की सीमा पर पहुंचने पर तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर एडीसी वीना हुड्डा, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, डीएसपी सतीश गौतम, डीडीपीओ सुमित चौधरी व रेर कला के सरपंच व ग्राम वासी भी उपस्थित थे।