Aaj Samaj (आज समाज),Cyclothon Rally, करनाल, 18 सितम्बर, इशिका ठाकुर :
उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में साइक्लोथॉन रैली के समापन अवसर पर आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला अधिकारियों के साथ प्रबंधों की समीक्षा की गई।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल युवाओं को नशे के खिलाफ करेंगें जागरूक: उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा बनाने को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई साइक्लोथॉन रैली का 25 सितंबर को करनाल में भव्य तरीके से समापन होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे और हजारों की संख्या में पहुंचने वाले युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगें।

उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन रैली के समापन अवसर पर सैक्टर 12 हुडा ग्राउंड में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में हरियाणवी लोक कलाकार गजेंद्र फोगाट सहित प्रदेश के बड़े-बड़े कलाकारों की प्रस्तुति देखने और सुनने को मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त कार्यक्रम में सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधी आवश्यक प्रबंधन की तैयारियां समय रहते पूरा करे। कार्यक्रम स्थल की साज सज्जा भव्य ढंग़ से की जाए। लोगों के बैठने, पीने के पानी तथा सुलभ शैचालय का समुचित प्रबंध किया जाए। उन्होंने एसडीएम करनाल को निर्देश दिए की वे कार्यक्रम स्थल का मुआयना करे और प्रबंधों का जायजा ले।

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक तथा कालेजोंं व आईटीआई में पढने वाले बच्चों की अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा जिला समाज कल्याण अधिकारी नशा मुक्ति केन्द्र से जुडे लोगों तथा जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कार्यक्रम में शमिल करेंगें। उन्होंने जिला के युवाओं से अपील की कि हरियाणा सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम का हिस्सा बने और साइक्लोथॉन रैली के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो।

इस अवसर पर एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, नगराधीश अमन कुमार, उप-जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढि़लोड, खेल विभाग से जिला के सीनियर कोच मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : Dr. Abhay Yadav Mahendragarh : वोट नेताओं के कुर्ते की जेब से नहीं, किसानों के खेत खलिहान से निकलता है : विधायक

यह भी पढ़े  : Blood Donation Camp in Karnal : सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने करनाल में लगाया रक्तदान शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook