Cyclothon Rally : नशे के खिलाफ लोगों में जागृति लाने के लिए साइक्लोथॉन रैली की भव्य ढंग से होगी शुरुआत

0
212
Cyclothon Rally
Aaj Samaj (आज समाज),Cyclothon Rally,पानीपत : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमा शंकर ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों से बातचीत करते हुए जानकारी दी कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में साइक्लोथॉन रैली निकालने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल 1 सितम्बर को करनाल से झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन रैली की शुरुआत करेंगे, जोकि प्रदेश के विभिन्न जिलों से होती हुई 25 सितम्बर को यमुनानगर पहुंचेगी और वहां पर इसका समापन होगा। इस वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेष अधिकारी सी.पी. एंड ओ. पंकज नैन (आईपीएस)ने बताया कि साइक्लोथॉन रैली के माध्यम से लोगों में नशा मुक्ति  की जागृति लाने का प्रयास किया जा रहा है। इस रैली के दौरान एक प्रचार वैन साथ-साथ चलेगी जिसमें बड़ी स्क्रीन की एलईडी लगाई जाएगी तथा कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला में भी सुबह-सुबह साइकिल रैली निकाली जाए। सायं के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाए।
  • अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी की जाएगी सुनिश्चित: उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल 1 सितम्बर को साइक्लोथॉन रैली को करनाल से झंडी दिखाकर करेंगे रवाना: वी. उमाशंकर

नशे से प्रभावित क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करवाएं

साइक्लोथॉन रैली के बारे में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से मिटाने के लिए हरियाणा सरकार निरंतर प्रयासरत है और नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अनेक प्रकार की गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश अनुसार प्रदेश में साइक्लोथॉन रैली निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि करनाल जिला से इसकी शुरुआत होगी और यमुनानगर में इसका समापन होगा तथा 17 सितम्बर को सिरसा में नशा मुक्ति को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करवाया जाएगा। उन्होंने जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे उक्त अवधि के दौरान अपने-अपने जिलों में साइक्लोथॉन रैली के सफल आयोजन के लिए बेहतरीन व्यवस्था करें और नशे से प्रभावित क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करवाएं, ताकि लोगों में नशे के खिलाफ जागृति लाई जा सके।

सभी लोग अपनी-अपनी साईकिलों के साथ रैली में शामिल होंगे

उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने वीडियो कांफ्रेंस के बाद सभी सम्बंधित अधिकारियों के साथ इस विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि नशा जैसी सामाजिक बुराई को रोकने तथा लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हरियाणा सरकार द्वारा यह रैली निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन रैली में शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों के साथ-साथ खिलाडिय़ों सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, नशा मुक्ति केन्द्र तथा नेहरू युवाकेन्द्र से जुड़े युवाओं को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के लिए नशे से अधिक प्रभावित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक प्रचार-प्रसार का कार्य करवाया जाएगा। विशेषकर युवा व अन्य सभी लोग अपनी-अपनी साईकिलों के साथ रैली में शामिल होंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. ललित वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र सिंह, जिला न्यायवादी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।