Cyclothon In Mahendragarh : “एक साइकिल यात्रा, नशा मुक्ति के नाम” थीम के साथ साइक्लोथॉन का जिला महेंद्रगढ़ में प्रवेश

0
121
साइक्लोथॉन का जिला में प्रवेश करने पर स्वागत करते अटेली के विधायक सीताराम यादव।
साइक्लोथॉन का जिला में प्रवेश करने पर स्वागत करते अटेली के विधायक सीताराम यादव।
  • हरियाणा उदय कार्यक्रम-
  • अटेली के विधायक सीताराम यादव ने साइकिलिस्ट का फूल मालाओं से किया स्वागत
  • हरियाणा सरकार प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने को संकल्पित : सीताराम यादव
  • विधायक ने कनीना टी प्वाइंट तक चलाई साइकिल

Aaj Samaj (आज समाज), Cyclothon In Mahendragarh , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत प्रदेश को नशे से मुक्त करने के संकल्प को लेकर चल रही साइक्लोथॉन (साईकिल रैली) ने शनिवार को जिला महेंद्रगढ़ में प्रवेश किया। रेवाड़ी जिला की सीमा पर पड़ने वाले गांव कोटिया में अटेली के विधायक सीताराम यादव ने सभी साइकिलिस्ट का फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद विधायक भी कनीना टी पॉइंट तक इस साइक्लोथॉन में शामिल हुए।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने को संकल्पित है। “एक साइकिल यात्रा, नशा मुक्ति के नाम” की थीम पर चल रही यह साइक्लोथॉन प्रदेश के नागरिकों को नशा से दूर रखने के लिए कारगर साबित होगी। यह साइक्लोथॉन नशे के खिलाफ इस जंग में अहम रोल अदा करेगी। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन को लेकर जिला महेंद्रगढ़ के युवाओं में भारी उमंग व उत्साह है।

उन्होंने कहा कि नशे के आदी हो चुके युवाओं को नशे की लत छुड़वाने के लिए राज्य में नशामुक्ति केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। इन नशा मुक्ति केन्द्रों में मुफ्त दवाइयां दी जाती है। इसके अलावा नशे के खिलाफ हरियाणा सरकार विभिन्न स्तर पर कार्रवाई कर रही है। नशा की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार प्रदेश में नशे को रोकने का एक्शन प्लान रखा है। नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार सूचना और तकनीक (आइटी) की मदद भी ले रही है। इसके अलावा लोगों को जागृत करने के लिए भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह नशे जैसी बुराई से दूर रहें। जिस परिवार में एक व्यक्ति भी नशे का आदी हो जाता है वह उसे पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है। ऐसे में नागरिक इस बुराई से दूर रहे।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि इस यात्रा को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक सितंबर से करनाल शहर से रवाना किया था जो सभी जिलों में होते हुए वापस 25 सितंबर को करनाल में पहुंचेगी। यह बहुत अच्छा कार्यक्रम है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपना सारा ध्यान पढ़ाई लिखाई तथा खेलकूद में रखें। इस बुराई से दूर रहें।

जिला महेंद्रगढ़ में प्रवेश करने के बाद शनिवार को यह साइक्लोथॉन यात्रा महेंद्रगढ़ शहर में संपन्न हुई। इस पूरे रूट पर विभिन्न गांव में लोगों को नशा से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। साइक्लोथॉन का गांव कोटिया के बाद कनीना नगर पालिका कार्यालय में, गुढ़ा में बस स्टैंड, बुचावास बस स्टैंड, झगड़ोली बस स्टैंड व माजरा खुर्द मंदिर में जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर एएसपी प्रबीना पी, कनीना के एसडीएम सुरेंद्र कुमार, डीएसपी जितेंद्र कुमार, जिला परिषद के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, बीजेपी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा, बीडीपीओ अरुण यादव के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

यह भी पढ़े  : Shri Govind Gopal Leela Sansthan: फूलों की होली, लट्ठमार होली एवं लड्डू मार होली से सम्पन्न हुई आठ दिवसीय रासलीला

यह भी पढ़े  : Jan Shiksha Adhikar Manch strike : जन शिक्षा अधिकार मंच का धरना 348 वें दिन भी रहा जारी

Connect With Us: Twitter Facebook