24 अक्टूबर सुबह ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है
आज से देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव आना होगा शुरू
Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बंगाल की खाड़ी में बन रहे हवा के दवाब को लेकर चेतावनी जारी की है। आईएमडी के अनुसार हवा का यह दवाब आने वाले दो से तीन दिन में चक्रवाती तुफान का रूप धारण कर सकता है। आईएमडी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र इस चक्रवाती तूफान की चपेट में आ सकते हैं। संभवत: यह चक्रवाती तुफान 24 अक्टूबर सुबह ओडिशा व पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों से टकरा सकता है। इस दौरान तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
30 सेमी से अधिक बारिश होने की संभावना
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि तटीय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर 24-25 अक्तूबर को 20 सेमी बारिश हो सकती है। बारिश की तीव्रता 20 से 30 सेमी तक और कुछ स्थानों पर 30 से अधिक भी हो सकती है। आईएमडी ने कहा कि चक्रवाती तूफान के प्रभाव से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में 23 से 25 अक्तूबर तक भारी वर्षा हो सकती है।
मछुआरों को 21 अक्तूबर तक तट से लौटने की सलाह दी गई है। ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर 23 अक्तूबर की शाम से 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाएं चल सकती हैं। 24 अक्तूबर की रात से 25 अक्तूबर की सुबह तक ये हवाएं धीरे-धीरे बढ़कर 100-110 किमी प्रति घंटे और 120 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी। आईएमडी ने कहा कि इस अवधि के दौरान समुद्र की स्थिति असामान्य रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : Punjab CM News : धान खरीद को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं : मान
यह भी पढ़ें : Jalandhar Crime News : हथियारों सहित पांच अपराधी गिरफ्तार