Cyclone Hits Odisha,(आज समाज), नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ (DANA) कल रात ओडिशा के तट से टकराया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक करीब 12:30 बजे ‘दाना’ ने ओडिशा के तट पर दस्तक दी और इसका लैंडफॉल अब तक जारी है। एहतियातन कोलकाता एयरपोर्ट बंद कर दी गई है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी तूफान का असर होने की संभावना है। आईएमडी (IMD) अधिकारियों के मुताबिक तूफान के बीच हवाओं की गति 100-110 किमी दर्ज की गई है और इसके 120 किमी प्रति घंटा तक पहुंचने की संभावना है।
- सात जिलों में रेड वार्निंग
ओडिशा के 16 जिलों में बाढ़ का अनुमान
आईएमडी के मुताबिक तूफान के प्रभाव से ओडिशा (Odisha) के 16 जिलों में बाढ़ आने के आसार हैं। वहीं केंद्रपाड़ा, कटक, मयूरभंज, जाजपुर, भद्रक व बालासोर सहित 7 जिलों में बहुत भारी बारिश का अनुमान है। इसके लिए रेड वार्निंग जारी की गई है। राज्य के अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और समुद्र में हलचल देखी गई है।
3-4 लाख लोग सेफ जगह पहुंचाए : सीएम
मौसम विभाग ने ओडिशा के पांच जिलों के लिए भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में ढेंकनाल, पुरी, नयागढ़, पूरी व खुर्दा शामिल हैं। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (Chief Minister Mohan Charan Majhi) ने इस बीच बताया है कि खतरे वाले इलाकों में रहने वाले लगभग 3-4 लाख लोगों को ही बुधवार शाम निकाला जा सका था।
प्रधामनंत्री ने सीएम माझी से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी इस बीच सीएम मोहन चरण माझी के साथ फोन पर बात कर तूफान से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने पीएम को अवगत करवाया कि मंत्रियों व अफसरों को राहत एवं बचाव की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) के अलावा एनडीआरएफ व दमकल आदि को भी जरूरत के हिसाब से तैनात किया गया है।
सऊदी अरब ने दिया ‘दाना’ नाम
सऊदी अरब ने इस बार चक्रवात को ‘दाना’ नाम दिया है। इसका अर्थ उदारता होता है। यदि किसी आंधी की रफ्तार 62 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा हो तो उसे नाम देना जरूरी होता है। मौसम विभाग के अनुसार अगर हवा 137 किलोमीटर प्रति घंटे तक अथवा इससे पार हो जाए तो यह चक्रवाती तूफान कहलाता है।
यह भी पढ़ें : J&K News: बारामूला जिले में आतंकी हमले में 2 जवान शहीद, दो पोर्टर भी मारे गए