Cyclone Updates: लैंडफॉल के बाद ‘दाना’ कमजोर पड़ा पर बिहार के किसानों को भी दे गया गहरे ‘जख्म’

0
89
Cyclone Updates: लैंडफॉल के बाद ‘दाना’ कमजोर पड़ा पर बिहार के किसानों को भी दे गया गहरे ‘जख्म’
Cyclone Updates: लैंडफॉल के बाद ‘दाना’ कमजोर पड़ा पर बिहार के किसानों को भी दे गया गहरे ‘जख्म’

Cyclone Aftermath, (आज समाज), पटना: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ लैंडफॉल के बाद कमजोर पड़ गया, लेकिन पश्चिम बंगाल व ओडिशा में तबाही के साथ ही बिहार के किसानों को भी ऐसे जख्म दे गया है कि जख्म देखकर उनके पास रोने-बिलखने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। बता दें कि बंगाल की खाड़ी से उठे ‘दाना’ गुरुवार रात और शुक्रवार को ओडिशा व बंगाल में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। साथ ही आसपास के राज्यों में भी लगातार भारी बारिश फसलें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

जमुई : 48 घंटे तक लगातार होती रही बारिश

बिहार में लगभग 48 घंटे तक बिना किसी रुकावट के ‘दाना’ का प्रभाव दिखा। इस दौरान रुक-रुककर लगातार हुई भारी बारिश के कारण राज्य के जमुई जिले में कई जगह धान की खड़ी फसल जमीन पर बिछकर पूरी तरह बर्बाद हो गई है जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें होना लाजिमी हैं। किसानों का कहना है कि उन्होंने कई बीघे में धान लगाया था जो पानी में पूरी तरह डूबकर खत्म हो गया है।

सोचा था, धान के पैसे से बेटी की शादी करेंगे पर…

एक किसान ने बताया कि उसे उम्मीद थी कि इस बार धान बेचकर जो थोड़े बहुत पैसे आएंगे उससे वह अपनी बेटी की शादी करेगा, लेकिन अब उसकी इस उम्मीद पर पानी फिर गया है। कई और किसानों की भी यही स्थिति है। धान उगाकर किसान सालभर इससे अपना जीवन यापन करते हैं, लेकिन अब इस बात की उन्हें चिंता सता रही है कि सालभर कैसे गुजारा करेंगे।

कई किसानों के समक्ष कर्ज चुकाने की चिंता

कई किसानों ने कर्ज लेकर धान की फसल लगाई थी। अब कर्जदार किसानों की चिंता इस बात को लेकर है कि वह महाजन का कर्ज कैसे चुकाएंगे। जमुई जिले के सदर प्रखंड के तहत भी कुछ गांवों में धान पूरी तरह बर्बाद हो गया है। बता दें कि मौजूदा मौसम में धान में बालियां आनी शुरू होती हैं, लेकिन ‘दाना’ ने किसानों की उम्मीदोें पर पानी फेर दिया है। कई जगह खेत पानी से लबालब हैं और किसानों को पानी में फसल सड़ने का भी डर सता रहा है। उन्होंने मुआवजे की भी मांग की है।

यह भी पढ़ें : Israel Syria News: इजरायल ने सीरिया के सैन्य ठिकानों पर भी किए हमले, जानें वजह