DANA Effect On Odisha, (आज समाज), भुवनेश्वर/कोलकाता: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ (DANA) का ओडिशा में असर खत्म हो गया है। वहीं पश्चिम बंगाल के खासकर तटीय इलाकों में इसके प्रभाव से तेज बारिश का सिलसिला जारी है। समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़, बिहार, तमिलनाडु, झारखंड और आंध्रप्रदेश में भी ‘दाना’ का असर दिखा है।
- बंगाल की खाड़ी से उठा है चक्रवाती तूफान
- ममता सरकार ने 83 हजार लोग शिफ्ट किए
ओडिशा में तूफान ने बड़े पैमाने पर कहर बरपाया है। कई जगह पेड़ उखड़ गए, बिजली के खम्भे गिर गए और अस्थायी तौर पर बनाए गए कई ढांचों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि बचाव टीमों व प्रशासन की मुश्तैदी के चलते ‘दाना’ के कारण किसी तरह की जानहानि नहीं हुई है।
ओडिशा में रात करीब 12 बजे दी दस्तक
मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार ‘दाना’ कल रात करीब 12 बजे ओडिशा के तट से टकराया और आज सुबह लगभग साढ़े आठ बजे इसकी लैंडफॉल की प्रक्रिया खत्म हो गई। टकराते वक्त तूफान की रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा थी और जब इसका असर समाप्त हुआ यानी सुबह साढ़े बजे के करीब इसकी गति 10 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई। बता दें कि ‘दाना’ बंगाल की खाड़ी से उठा है।
भुवनेश्वर व कोलकाता से उड़ानें शुरू
सूत्रों के अनुसार अब भी ओडिशा के भद्रक व केंद्रपाड़ा सहित तट के निकटवर्ती कई इलाकों में तूफान के प्रभाव के चलते लगातार बारिश हो रही है। इस बीच राजधानी भुवनेश्वर स्थित हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन शुरू हो गया है। वहीं बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी सुबह करीब पौने 9 बजे उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया गया।
बता दें कि कल शाम से आज सुबह 8 बजे तक कोलकाता और भुवनेश्वर हवाई अड्डों पर लगभग 300 उड़ानें रद रहीं। साथ ही साढ़े पांच सौ से ज्यादा रेल गाड़ियां कैंसिल थीं। रेलवे ने कहा कि कैंसिल ट्रेनों को छोड़ दें तो ओडिशा और पश्चिम बंगाल जाने वाली बाकी ट्रेनें शेड्यूल के हिसाब से चलेंगी।
6 लाख लोग राहत शिविरों में पहुंचाए : माझी
ओडिशा (Odisha) के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (Chief Minister Mohan Charan Majhi) ने बताया है कि तूफान के कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़ने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि ‘दाना’ खतरे के मद्देनजर एहतियातन लगभग 5.84 लाख लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा, हमने ‘जीरो कैजुअलटी’ का लक्ष्य तय किया था, जिसे हासिल कर लिया है। उधर बंगाल की ममता सरकार ने 83 हजार लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया है।
सड़कों को क्लियर करने का काम जारी
ओडिशा सरकार ने बताया है कि तूफान के तट से टकराने के बाद सुबह से तेज हवाएं चल रही थीं और अब हवा की रफ्तार कुछ कम हो गई है। वहीं बालेश्वर में भारी बारिश जारी है। तूफान की वजह से किसी तरह की समस्या अथवा क्षति नहीं हुई है। तटीय गांवों में सड़कें अवरुद्ध हैं और बचाव टीमें सड़कों को क्लियर करने में लगी हैं। राज्य के धामरा व भद्रक में भी समुद्र में ऊंची लहरें उठीं और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
यह भी पढ़ें : India Germany News: जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने पीएम से की मुलाकात